Tomato Crop Bug: टमाटर उत्पादन के मामले में भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. किसानों के लिए देश की सबसे महत्वपूर्ण फसल के तौर पर टमाटर की खेती की जाती है. आपती जानकारी के लिए बता दें, आलू के बाद टमाटर दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय फसल भी है. टमाटर में विटामिन A, C, पोटेशियम और कई मिनिरल्स पाए जाते हैं. इसकी खेती बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में की जा रही है. वहीं कुछ लोग घर के गार्डेन में भी टमाटर उगाने लगे हैं. लेकिन टमाटर की फसल या एक पौधे में भी कीड़े लगने पर पूरी फसल बर्बाद हो सकती है.
बेहद खतरनाक है ये कीट
टमाटर की फसल में पर्ण सुरंगक (लीफ माइनर) लग जाने पर इसके पौधे में फूल या फल आने बंद हो जाते हैं. आपको बता दें, यह कीड़ा नए पौधे पर हमला करना शुरू करता है, जिससे किसानों को भारी नुकासन होता है. इस कीड़े के आक्रमण के बाद टमाटर के पौधे की पत्तियां मुरझाने लग जाती है और इसके पौधे में फल या फूल आने की संभावना लगभग खत्म ही हो जाती है.
पत्तियों पर देता हैं 300 अंडे
टमाटर की फसल में इस कीड़े के एक बार लगने के बाद यह कीड़ा इसकी पत्तियों के बीच में अंडा देता है. एक बार में यह कीड़ा लगभग 200 से 300 अंडे देता है, जिसके बाद करीब 2 से 3 दिन के बाद ही इनमें से मैगट निकलना शुरू हो जाते हैं. ये मैगट टमाटर की पत्तियों में सुरंग बनाते जाते हैं और पत्ती के हरे भाग को खाकर खत्म कर देते हैं. इसके बाद, ये सुरंग एक मैगट प्यूपा में बदल जाती है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि, टमाटर की हाइब्रिड किस्म में इस कीड़े का प्रकोप फैलने की सबसे अधिक संभावना रहती है.
कैसे करें इस कीड़े का प्रबंधन?
- टमाटर के पौधे पर इस पर्ण सुरंगक (लीफ माइनर) कीड़े का हमला होने पर आपको संक्रमण वाली पुरानी और सूखी पत्तियों तोड़ देना चाहिए.
- प्रबंधन करने के लिए आपको संक्रमित पौधे पर 1 लीटर पानी में 4 प्रतिशत नीम गिरी पाउडर को मिलाकर स्टीकर के साथ छिड़काव करना होता है.
- वहीं पौधे में फल आने से पहले 3 लीटर पानी में इमिडाक्लो प्रिड 200 एसएल 1 मिली को घोलकर छिड़काव करने से इस समस्या का नियंत्रण किया जा सकता है.
- पौधे में फल या फूल आने के बाद इस कीड़े को प्रकोप से छुटकारा पाने के लिए आप टमाटर की फसल में डाइक्लोरोभास (0.03 प्रतिशत) का छिड़काव कर सकते हैं.
Share your comments