1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Ladyfinger farming: भिंडी की खेती से होगी तगड़ी कमाई, गर्मियों में अपनाएं ये जरूरी टिप्स!

Profitable Ladyfinger farming: गर्मी के मौसम में भिंडी की खेती से किसान कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा. जानें कैसे सही तापमान, मिट्टी की तैयारी, बुवाई की दूरी और सिंचाई के सही तरीके अपनाकर बढ़ा सकते हैं उत्पादन. साथ ही जानिए भिंडी के औद्योगिक उपयोग और खेती से जुड़ी जरूरी जानकारियां इस लेख में.

मोहित नागर
Ladyfinger farming
गर्मियों में भिंडी की खेती से होगी तगड़ी कमाई (सांकेतिक तस्वीर)

Summer vegetable farming: गर्मी का मौसम आते ही बाजार में हरी-ताजी भिंडी की भरमार दिखने लगती है. दाल-चावल के साथ या पराठों के साथ, भिंडी हर किसी की थाली में जगह बना लेती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भिंडी न सिर्फ स्वादिष्ट सब्जी है बल्कि इसके कई और उपयोग भी हैं? इसका उपयोग जहां सब्जी के रूप में होता है, वहीं इसके तने और जड़ें गुड़ और खांड साफ करने में काम आती हैं. यही नहीं, इसकी रेशेदार डंठलों से कागज और कपड़ा उद्योग को भी फायदा होता है.

अगर आप किसान हैं या खेती में रुचि रखते हैं, तो गर्मी के मौसम में भिंडी की खेती आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है. लेकिन इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

सही तापमान से ही होगी अच्छी शुरुआत 

भिंडी गर्मी की फसल है और इसे उगाने के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान उपयुक्त माना जाता है. लेकिन ध्यान रहे, अगर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाए तो पौधे के फूल झड़ने लगते हैं जिससे उपज पर असर पड़ता है. गर्मी में औसतन भिंडी की पैदावार 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक होती है, जबकि बरसात में यह बढ़कर 100 क्विंटल तक पहुंच सकती है.

खेत की तैयारी है सबसे जरूरी स्टेप 

  • अच्छी उपज के लिए खेत की तैयारी सबसे जरूरी होती है. भुरभुरी और जैविक तत्वों से भरपूर दोमट मिट्टी भिंडी के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
  • खेती शुरू करने से पहले खेत को 3 से 4 बार जोतकर समतल कर लेना चाहिए. गर्मियों में खेत को क्यारियों में बांट लेना फायदेमंद होता है ताकि सिंचाई में आसानी हो.
  • खाद की बात करें तो प्रति हेक्टेयर 120 से 200 क्विंटल गोबर की खाद मिला लें. साथ ही 50 किलो नाइट्रोजन, 50 किलो फास्फोरस और 50 किलो पोटाश भी मिट्टी में मिलाएं. बुवाई के एक महीने बाद 50 किलो नाइट्रोजन और मिलाना उपज को और बेहतर बना सकता है.

बुवाई में रखें ये फासला 

भिंडी की बुवाई करते समय दूरी का विशेष ध्यान रखें. गर्मी के मौसम में कतार से कतार की दूरी 30 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 12 से 15 सेमी रखनी चाहिए. बारिश के मौसम में ये दूरी क्रमशः 45 से 60 सेमी और 30 से 45 सेमी होनी चाहिए. 

सिंचाई और देखरेख 

गर्मी में हर 5 से 6 दिन के अंतराल पर सिंचाई जरूरी है ताकि मिट्टी की नमी बनी रहे. बारिश के समय में सिंचाई तभी करें जब जरूरत महसूस हो. खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर निराई-गुड़ाई करते रहना चाहिए.

मेहनत भी और मुनाफा

भिंडी की खेती मेहनत जरूर मांगती है लेकिन सही तकनीक और देखभाल से यह मेहनत मुनाफे में बदल जाती है. न सिर्फ आप स्वादिष्ट सब्जी उगाते हैं, बल्कि उद्योगों को भी इसके जरिए कच्चा माल मिल सकता है. इस गर्मी अगर आप खेती का मन बना रहे हैं, तो भिंडी आपकी पहली पसंद जरूर होनी चाहिए - स्वाद, सेहत और कमाई, तीनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है ये हरी सब्जी.

English Summary: ladyfinger farming tips for summer farmers get high profit Published on: 08 April 2025, 02:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News