अगर आप पपीते की खेती करते हैं और फसल का अच्छा और अधिक उत्पादन नहीं मिल पाता है, तो हमारा यह लेख आपके बहुक काम आएगा. कई बार किसान भाई शिकायत करते हैं कि उन्हें पपीते की खेती में फसल का उत्पादन अच्छा मिल रहा है
ऐसे में किसानों को पपीते की उन्नत किस्मों पर ध्यान देना जरूरी है. बता दें कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पपीते की कुछ किस्में (Varieties Of Papaya) विकसित की गई है, जिन्हें एक बार लगाने से 2 से 3 साल तक फल प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही किस्मों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस किस्म के पपीते के पौधे में रोग लगने के बाद भी अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए इन किस्मों की खासियत बताते हैं.
पूसा नन्हा किस्म (Pusa Tiny Variety)
पपीते की यह किस्म वैज्ञानिकों द्वारा 1983 में विकसित की गई थी. इस किस्म का पौधे की ऊँचाई 120 से.मी का होता है. इसके फल मध्यम और छोटे आकार के होते हैं. इसकी खासियत यह है कि इस किस्म से 25 – 30 किलो ग्राम फल प्राप्त किए जा सकते हैं. जब इस किस्म के पौधे जमीन से 30 से.मी बड़े हो जाते है, तब फल लगने की क्रिया शुरू हो जाती है.
पूसा जायंट किस्म (Pusa Giant Variety)
पपीते की यह किस्म वैज्ञानिकों द्वारा 1981 में विकसित की गई थी. इस किस्म के फल मध्यम और छोटे आकार के होते हैं. इस किस्म की खासियत यह है कि इस किस्म से 30 – 35 किलो ग्राम फल प्राप्त होता है. जब इस किस्म के पौधे जमीन से 92 से.मी बड़े हो जाते है, तब फल लगने की क्रिया शुरू हो जाती है.
पूसा डेलिशियस किस्म (Pusa Delicious Variety)
पपीते की यह किस्म वैज्ञानिकों द्वारा 1986 में विकसित की गई थी. इस किस्म के फल माध्यम और छोटे आकार के होते हैं. इसकी खासियत यह है कि इस किस्म से 40 – 45 किलो ग्राम फल प्राप्त हो सकते हैं. जब इस किस्म के पौधे जमीन से 80 से.मी बड़े हो जाते है, तब फल लगने की क्रिया शुरू हो जाती है. इस किस्म के पौधे की लम्बाई 216 सेंटीमीटर होती है.
सूर्या किस्म (Surya variety)
पपीते की यह किस्म से 55 – 56 किलो ग्राम फल का उत्पादन (Fruit Production) मिलता है. इसकी खासियत यह है कि इस किस्म की भंडारण क्षमता (Storage Capacity) बहुत अधिक होती है.
ये खबर भी पढ़ें: क्या है पपेन और पपीते से पपेन कैसे तैयार किया जाये
रेड लेडी 786 किस्म (Red Lady 786 Variety)
पपीते की यह किस्म संकर अच्छी मानी जाती है. इस किस्म के पौधे में नर और मादा के फूल (Male And Female Flowers ) एक साथ पाए जाते हैं, जिसके चलते इस किस्म में फल की उत्पादन क्षमता अधिक होती है. किसान भाई इस किस्म की खेती कर पूरे साल अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
Share your comments