ज़मीन से जुड़े दस्तावेज़ों के लिए अक्सर लोगों को जूझना पड़ता है. ख़ासकर खसरा B1 की ज़रूरत भू-स्वामि को अक्सर पड़ती है. इंटरनेट की दौर में पोर्टल के ज़रिये ज़मीन से जुड़े रिकॉर्ड निकालना आसान हो गया है. एमपी भू अभिलेख पोर्टल के ज़रिये हम ये रिकॉर्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
अब वो दिन गए जब खेत के काग़ज़ात, नक़्शा, ज़मीन से जुड़े दस्तावेज़ों के लिए महीनों सरकारी दफ़्तर और सरकारी बाबुओं के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब ज़मीन का मालिक इंटरनेट के ज़रिए ख़ुद से इन दस्तावेज़ों को प्राप्त कर सकता है. इंटरनेट के इस दौर ने जटिल प्रक्रियाओं को आसान बना दिया है. इससे लोगों के महत्वपूर्ण समय और धन दोनों की बचत होती है.
ऐसे प्राप्त करें दस्तावेज़-
अगर आपको खसरा बी1 की ज़रूरत है तो अब तहसील या फिर लोकसेवा केंद्र के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है. इंटरनेट ने अब सबकुछ आसान कर दिया है. एक क्लिक पर आप दुनियाभर की जानकारी पा सकते हैं. विश्व के एक छोर पर बैठकर दूसरे छोर के बारे में आसानी से जान सकते हैं. इसी तरह आपको अगर खसरा बी1 की आवश्यकता पड़ती है तो उसे भी आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. जी हां! बिलकुल सही सुना आपने अब एमपी भूअभिलेख पोर्टल के ज़रिये भू स्वामी सहजता से खसरा बी 1 की ग़ैर प्रमाणिक प्रति प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको-
-
एमपी लैंड रिकॉर्ड की वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/Login.do पर जाकर अपनी तहसील और ग्राम पंचायत का चुनाव करें.
-
यहां अपनी भूमि का खसरा नम्बर सेलेक्ट करें.
-
इसके बाद अगर आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
ये ध्यान रखें-
भू स्वामी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पोर्टल के ज़रिए प्राप्त ये दस्तावेज़ ग़ैर प्रमाणिक है. बैंक के कामों या दूसरे कामों में जहां प्रमाणित खसरा बी1 की ज़रूरत पड़ती है वहां ये इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको प्रमाणित खसरा बी1 की आवश्यकता पड़ेगी. खसरा बी1 लोकसेवा से तहसीलदार के दस्तख़त के साथ प्रमाणित होता है.
खसरा और खतौनी क्या होता है?
खसरा भूमि संबंधित वह रिकॉर्ड है जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि फलां ज़मीन पर मालिकाना हक़ किसका है, कुल ज़मीन का क्षेत्रफल कितना है. वहीं खतौनी के ज़रिये ये जानकारी मिलती है कि किसी शख़्स या एक परिवार के पास कितनी खेती की ज़मीन है.
इन राज्यों में ऐसे देखें अपनी ज़मीन का खसरा/खतौनी नम्बर-
आप जिस राज्य के निवासी हैं वहां कि राजस्व विभाग की वेबसाइट पर अपनी ज़मीन का खसरा/खतौनी नम्बर देख सकते हैं. हम आपको राज्य के मुताबिक़ वेबसाइट लिंक यहां उपलब्ध करा रहे हैं-
दिल्ली के लिए- https://dlrc.delhigovt.nic.in/
उत्तर प्रदेश के लिए- http://upbhulekh.gov.in/
बिहार के लिए- http://bhumijankari.bihar.gov.in/
उत्तराखंड के लिए- https://bhulekh.uk.gov.in/
छत्तीसगढ़ के लिए- https://bhuiyan.cg.nic.in/
हरियाणा के लिए- https://jamabandi.nic.in/
हिमाचल प्रदेश के लिए- https://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx
पंजाब के लिए- https://jamabandi.punjab.gov.in/
झारखंड के लिए- https://jharbhoomi.nic.in/
राजस्थान के लिए- http://apnakhata.raj.nic.in/
आंध्र प्रदेश के लिए- https://meebhoomi.ap.gov.in/
असम के लिए- https://revenueassam.nic.in/
गोवा के लिए- https://egov.goa.nic.in/
गुजरात के लिए- https://anyror.gujarat.gov.in/
तेलंगाना के लिए- https://dharani.telangana.gov.in/homePage?lang=en
इन दिए गए लिंक पर जाकर आप अपनी ज़मीन का खसरा/खतौनी प्राप्त कर सकते हैं.
(बचे हुए राज्यों के लोग भी इसी तरह अपनी राज्य के राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर खसरा/खतौनी नं. प्राप्त कर सकते हैं.)
Share your comments