1. Home
  2. खेती-बाड़ी

कृषि विज्ञान केंद्र से पीआर-126 और पूसा बासमती-1509 के सीडलिंग निःशुल्क प्राप्त करें

अगर आप धान की खेती करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए अच्छी खबर है दरअसल, PAU किसानों को सीडलिंग निःशुल्क वितरित कर रही है...

मनीशा शर्मा
Paddy
Paddy Crop Varieties in india

पंजाब में पिछले महीने आई बाढ़ के कारण पंजाब के कई इलाकों में किसानों की फसलें प्रभावित हुईं. PAU की एक विशेष पहल में उन्होंने इन किसानों को धान की पीआर-126 और पूसा बासमती-1509 प्रजातियाँ उपलब्ध करायी हैं.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कुलपति डाॅ. सतबीर सिंह गोसल ने कहा कि पी.ए.यू. किसानों को घाटे को कम करने के लिए पुनः रोपण में मदद करने के लिए अपने विभिन्न केंद्रों में लगभग 30 एकड़ में धान की किस्म (Paddy Variety) पीआर-126 और 10 एकड़ में पूसा बासमती-1509 लगाया था.

कौन-कौन से कृषि केंद्र हैं शामिल

डॉ. गोसल ने कहा कि जरूरतमंद किसान अपने नजदीकी केंद्र से पीआर-126 या पूसा बासमती-1509 पौधे यानि सीडलिंग निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. इन केंद्रों में कृषि विज्ञान केंद्र बठिंडा, कृषि विज्ञान केंद्र फतेहगढ़ साहिब, कृषि विज्ञान केंद्र फिरोजपुर, कृषि विज्ञान केंद्र गुरदासपुर, कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल जिला होशियारपुर, कृषि विज्ञान केंद्र कपूरथला, कृषि विज्ञान केंद्र समराला, कृषि विज्ञान केंद्र खोखरपुर मानसा, कृषि विज्ञान केंद्र शामिल हैं. बुद्ध सिंह वाला मोगा, कृषि विज्ञान केंद्र गोनियाना मुक्तसर साहिब, कृषि विज्ञान केंद्र रौनी पटियाला, कृषि विज्ञान केंद्र रोपड़, कृषि विज्ञान केंद्र खेड़ी संगरूर, कृषि विज्ञान केंद्र लंगरोआ शहीद भगत सिंह नगर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: इस साल करें धान की इन किस्मों की बुवाई! कम समय में देंगी अच्छा पैदावार

इसके अलावा यूनिवर्सिटी सीड फार्म नारायणगर, यूनिवर्सिटी सीड फार्म नाभा, यूनिवर्सिटी सीड फार्म लाधोवाल, यूनिवर्सिटी सीड फार्म खनौरा, यूनिवर्सिटी सीड फार्म फरीदकोट शामिल हैं. किसान वीर पीआर-126 और पूसा बासमती-1509 की पनीरी प्राप्त करने के लिए इन केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं. स्रोतः पंजाब कृषि विश्वविद्यालय

English Summary: Get free seedlings of PR-126 and Pusa Basmati-1509 from Krishi Vigyan Kendra Published on: 12 August 2023, 12:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News