1. Home
  2. खेती-बाड़ी

कृषि यंत्रों के उपयोग से खेती हुई आसान, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल

भारत देश में कृषि योग्य भूमि कहीं समतल तो कहीं ऊबड़-खाबड़ है. ऐसे में कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से खेती को आसान बनाया जा सकता है.

रवींद्र यादव
कृषि यंत्र का उपयोग
कृषि यंत्र का उपयोग

Agricultural Machinery:लेजर लैंड लेवलर मशीन किसानों के लिए बहुत उपयोगी होती है. इस मशीन का इस्तेमाल उबड़-खाबड़ खेत को पूरी तरह से समतल करने के लिए किया जाता है. ऐसे खेतों को खेती योग्य बनाने का काम इसी लेजर लैंड लेवलर मशीन की मदद से किया जाता है. इस मशीन का काम जमीन को समतल करना है ताकि उस जमीन पर खेती करना आसान हो जाए. इसका लाभ यह है कि खेत में खड़ी फसल पर समान रूप से सिंचाई की जाती है, जिससे पानी की बचत के साथ-साथ खाद और ईंधन की भी बचत की जा सकती है.

 मशीन की उपयोगिता

भारत देश भौगोलिक परिस्थितियां काफी अलग हैं. यहां की कृषि योग्य भूमि कहीं समतल तो कहीं ऊबड़-खाबड़ है. खेती योग्य जमीन कहीं ऊँची तो कहीं नीची, कहीं मैदानी और कहीं पठारी है. ऐसे में फसल उगाना काफी मुश्किल हो जाता है. किसानों को बुवाई से पहले खेतों को समतल करने की जरूरत होती है. ऐसे में यह उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि खेती के लिए जमीन का समतल होना बहुत जरूरी है. खेत समतल ना होने के कारण फसल बोने में भी कई तरह की दिक्कतें आती हैं. जिससे उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए लेज़र लेवलर मशीन को डिज़ाइन किया गया है. लेजर लेवलर मिट्टी को ऊंचे स्थान से नीचे की ओर खींचकर क्षेत्र को समतल बनाता है और इससे मिट्टी का उपजता भी बढ़ती है.

लेजर लैंड लेवलर मशीन के फायदे

    • भूमि को समतल कर खेती करने से खाद, पानी की बचत होती है.धान की बुवाई समतल जमीन में की जाती है, इसके लिए किसान लेवेलिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    • पूरे खेत में पानी का समान वितरण और जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए खेतों को समतल करना बहुत जरूरी है. समतल खेतों में बुवाई आसानी और जल्दी से की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः 

  • समतल खेत में बीजों का जमाव अच्छा रहता है जिससे फसल अच्छी होती है. पोषक तत्व और उर्वरक समतल खेतों में आसानी से दिए जा सकते हैं.

  • समतल खेतों की निराई-गुड़ाई में कम समय लगता है और इसकी लागत भी कम आती है.

 

English Summary: Farming became easy with the use of agricultural machinery Published on: 02 March 2023, 05:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News