1. Home
  2. खेती-बाड़ी

सेम की ऐसी खेती करेंगे तो लाखों कमाएंगे किसान! जानें आसान तरीका...

भारत में सब्ज़ियों की खेती में सेम उत्पादन का एक महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि सेम की खेती कम लागत में अच्छा मुनाफा का सौदा है. अगर आपको इसकी खेती कर और अच्छा मुनाफा कमाना है, तो ये लेख आपके लिए ही है. इस लेख में हम आपको आसान भाषा में सेम की खेती करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

अनामिका प्रीतम
सेम की खेती
सेम की खेती

जैसा ही हम जानते हैं कि देश में किसान हर तरीके की सब्ज़ियों को अपने खेत में उगा लेते हैं. इसमें से एक सेम भी है. वैसे वर्तमान में सेम की खेती कई राज्यों जैसे- उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में बड़े स्तर पर होती है, लेकिन आज भी ऐसे कई किसान भाई हैं, जिन्हें इसकी खेती की ज्यादा जानकारी नहीं है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में सेम की खेती से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.

सेम की खेती में कितना वक्त लगता है? (How long does it take to grow beans?)

अगर आप सेम की खेती करते हैं, तो इसमें 3 से 5 महीने का वक्त लगेगा, लेकिन इसके एक बार लगने के बाद आप आसानी से इससे 3 से 4  महीने तक कमा सकते हैं.

इसकी खेती में कितना खर्च आता हैं?( How much does it cost to cultivate it?)

जहाँ तक पूंजी की बात करें, तो  अगर आपके पास अपना खुद का जमीन है, तो लगभग 20 से 25 हजार तक की लागत प्रति एकड़  पर आयेगी.

ये भी पढ़ें:सेम की खेती से किसान वेदपाल कमा रहे लाखों रुपए, जानिए उनकी सफलता की कहानी

जलवायु कैसा होना चाहिए?( What should the climate be like?)

इसकी खेती ठंडी जलवायु में अच्छी होती है. इस फसल की खेती के लिए 15 से 22 डिग्री तापमान होना जरूरी है. ऐसे में ये कहना सही होगा की पाला अधिक पड़ने वाले स्थानों को छोड़कर लगभग सभी ठंडी जलवायु वाले स्थानों में सेम सफलतापूर्वक उगाई जा सकती है.

भूमि कैसी होनी चाहिए?( What should the land be like?)

दोमट, चिकनी व रेतीली मिट्टी इसकी खेती के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन ध्यान रहे कि इसका पीएच मान 5.3 से 6.0 तक हो. ध्यान रहे की आप जहां भी इसे लगा रहे है. वहां जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए.

सेम की खेती करने का समय(bean harvest time)

आम तौर पर इसे रबी के मौसम के दौरान बोया जाता है. वहीं, उत्तर भारत में इसकी खेती अगस्त-सितंबर और दिसंबर-फरवरी में भी की जा सकती है.

सेम की उन्नत किस्में (Improved varieties of beans)

इसकी कई किस्मों में से किसान भाई सेम के अच्छे उत्पादन के लिए पूसा अर्ली, काशी हरितमा, काशी खुशहाल (वी.आर.सेम- 3), बी.आर.सेम-11, पूसा सेम- 2, पूसा सेम- 3, जवाहर सेम- 53, जवाहर सेम- 79, कल्याणपुर-टाइप, रजनी, एचडी- 1, एचडी- 18 और प्रोलिफिक आदि किस्मों की बुवाई कर सकते हैं.

सेम के बीज की मात्रा कितनी होनी चाहिए?( What should be the quantity of bean seeds?)

सेम की खेती में बीजों की मात्रा की बात करें, तो किसान भाईयों को करीब 5-7 kg प्रति हेक्टेयर बीज की जरूरत होगी.  

सेम की बुवाई का आसान तरीका(easy way to sow beans)

भूमि पर लगभग 1.5 मीटर की चौड़ी क्यारियां बना लें. क्यारियों के दोनों किनारों पर लगभग 1.5- 2.0 फीट की दूरी पर 2 से 3 सेंटीमीटर की गहराई में बीजों की बुवाई कर ले. बीजों को रोग मुक्त करने के लिए कवकनाशी से उपचारित जरूर कर ले. यह बीज एक हप्ता के भीतर अंकुरित हो जायेगा. जब पौधे लगभग 15-20 सेंटीमीटर तक बढ़ जाएं तो एक स्थान में सिर्फ़ एक स्वस्थ पौधा छोड़कर बाक़ी के पौधों को उखाड़ दें. अच्छी बढ़वार के लिए किसान भाई पौधों को बांस की बल्लियों से सहारा दे सकते हैं.

English Summary: Farmers will earn lakhs if they cultivate beans like this! Learn the easy way... Published on: 28 March 2022, 02:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News