1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Malabar Neem Farming: इस खेती से किसान हो जाएंगे मालामाल, जानें इसकी पूरी डिटेल

मालाबार नीम की खेती करके किसान 5 सालों में लाखों की कमाई कर सकते हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे दूसरी फसलों के साथ भी लगाया जा सकता है. साथ ही ये आसानी से लग जाने वाला एक पेड़ है, क्योंकि इसके पौधों को ज्यादा खाद और पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है.

KJ Staff
Malabar Neem Farming
Malabar Neem Farming

कहते हैं कि सागवान की खेती (Teak Farming) कर किसान मलामाल हो सकते हैं, लेकिन आज हम आपको ससे भी ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती के बारे में बताने जा रहे हैं. मालाबार नीम (Malabar Neem) को  मेलिया डबिया के नाम से भी जानते हैं. 

इसकी खेती (Farming) कर आप बेहद ही कम समय में करोड़पति(millionaire) बन सकते हैं. किसानों के लिए इसकी खती एक बेहतर आइडिया है, जो सिर्फ 5 साल के अंदर ही किसानों को मालामाल कर सकती है. आप मालाबार नीम (Malabar Neem Farming) की खेती में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. 

मालाबार नीम की खास बातें (Features of Malabar Neem)

  • इन पेड़ों की सबसे खास बात ये है कि ये फसलों के साथ भी लगाया जासकता हैं. जिससे आपको बहुत अधिक भूमि की जरूरत नहीं पड़ेगी.

  • इसके पौधों कोज्यादा खाद और पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है.

  • ये पौधा लगाने के 2 साल के भीतर ही 40 फुट तक ऊंचाई ले लेता है.मात्र 5 साल में ही इसका पौधा इमारती लकड़ी देने लायक हो जाते हैं.

  • इस पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल हर तरीके के फर्नीचर बनाने के साथ ही पैकिंग के लिए, छत के तख्तों, घरों केनिर्माण, कृषि के उपकरणों, माचिस की डिबिया,पेंसिल और चाय की पेटियां आदि बनाने में करते हैं.  

  • इसकी लकड़ी सेतैयार फर्नीचर में कभी भी दीमक नहीं लगती है.

  • मालाबार नीम के पौधे पांच साल में पहली बार और अधिकतम पांच बार लकड़ी देसकता है.

खेती के लिए कैसी मिट्टी की जरूरत ? (What kind of soil is needed for Malabar Neem farming?)

मालाबार नीम की खेती के लिए जैविक तत्वों से भरपूर उपजाऊ रेतीली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. इसके बाद लैटराइट लाल मिट्टी का नंबर आता है, जो कि मालाबार नीम की खेती के लिए अच्छा विकल्प है. वहीं बजरी मिश्रित उथली मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे खराब मानी जाती है. इसके बीज को मार्च-अप्रैल के दौरान बोना सबसे अच्छा होता है.

कितना और कब कमा सकते है? (How can earn?)

मालाबार नीम के 5 हजार पेड़ को लगाने के लिए 4 एकड़ जमीन की जरूरत होती है. एक मालाबार नीम का पौधा पांच साल बाद 4 से 8 हजार रुपये की आय किसान को दे सकता है. आप 4 एकड़ में इसकी खेती करके आराम से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं.

ये खबर भी पढ़िए: इस पेड़ को फसल के साथ लगाकर कमाएं करोड़ों, जानिए कैसे

इसके एक पेड़ का वजन लगभग डेढ़ से दो टन का होता है. मार्केट में इसकी कीमत कम से कम 500  रुपये  कुंतल है. ऐसे में एक पौधा भी अगर अगर 6 से 7 हज़ार में बिक जाता है, तो आराम से आप घर बैठे ही लाखों रुपये का मुनाफा पा सकते है.

English Summary: Farmers can earn more profit by cultivating Malabar Neem Published on: 21 March 2022, 04:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News