1. Home
  2. खेती-बाड़ी

सर्दी में तरबूज उगाकर इस किसान ने सभी को किया हैरान, इस उन्नत तकनीक से अब कमा रहा लाखों

मध्य प्रदेश के एक किसान ने सर्दी में तरबूज उगाकर सभी को हैरान कर दिया है. किसान की फसल से करीब 3 क्विंटल तरबूज निकलने का अनुमान है. जिससे मुनाफे का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बृजेश चौहान
सर्दी में तरबूज उगाकर इस किसान ने सभी को किया हैरान.
सर्दी में तरबूज उगाकर इस किसान ने सभी को किया हैरान.

Watermelon Farming: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से संबंध रखने वाले किसान मंगल पटेल ने खेती में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो सभी को हैरान कर रहा है. मंगल पटेल ने सर्दी में तरबूज उगाकर सभी को चौंका दिया है. खासकर गर्मी के सीजन में उगाए जाने वाले तरबूज को उगाकर मंगल पटेल अब मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है की सर्दी के मौसम में भी उनकी पैदावार अच्छी हुई है. जिसका उन्हें फायदा भी हो रहा है. उनका ये कारनामा हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है.

रंग लाई 4 महीने की कड़ी मेहनत 

मंगल पटेल ने बताय कि तरबूज की खेती में 3 महीने लग जाते हैं और इसकी अच्छी तरह से देखभाल भी करनी पड़ती है. समय-समय पर क्यारियों मे पानी छोड़ना होता है. तभी अच्छी फसल मिलती है.उन्होंने मात्र 2 एकड़ जमीन में तरबूज के बीज बोए थे और 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद फसल पक कर पूरी तरह तैयार है. उनकी इस मेहनत का फल भी उन्हें मिल रहा है. ऑफ सीजन में तरबूज की खेती कर वे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. बता दें कि क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है की जब किसी ने ठंड में तरबूर अगाया हो. मंगल पटेल का ये प्रयोग अब अन्य किसानों को भी तरबूज की खेती के लिए प्रेरित कर रहा है. मंगल पटेने ने बताया कि ये सब कृषि विज्ञान केंद्र दमोह के प्रयास और सलाहकारों के मार्गदर्शन से हुआ है.

क्विंटल में उत्पादन, लाखों की कमाई 

मंगल पटेल ने बताया कि तरबूज की खेती पर उनकी लागत करीब 2 लाख रुपये बैठी थी. 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद आज उनकी पूरी फसल तैयार है. उन्होंने बताया कि पूरी फसल से करीब 3 क्विंटल तरबूज निकलने का अनुमान है. जिससे मुनाफे का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि तरबूज को वैसे तो गर्मियों का फल कहा जाता है. क्योंकि गर्मियों में ही इसकी पैदावार होती है. गर्मियों में इसकी खूब डिमांड रहती है. लेकिन, मंगल पटेल ने सर्दी में तरबूज उगाकर सभी को हैरान कर दिया है. तरबूज खरीदने के लिए जबलपुर, सागर, कटनी और भोपाल जैसे शहरों से फल विक्रेता उन तक पहुंच रहे हैं.

English Summary: Farmer Mangal Pandey of Damoh district of Madhya Pradesh surprised everyone by growing watermelon in winter now he is earning lakhs Published on: 02 December 2023, 12:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News