Cultivation Of Popular Tree: भारत के किसान अधिकतर पारंपरिक खेती करते हैं, जिससे उनकी पैदावरा कम तो होती है इसके साथ-साथ कमाई भी ज्यादा नहीं होती है. इस बदलते युग में किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़ आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके से खेती करना शुरु कर रहे हैं. इसकी लकड़ी की बाजार में बहुत मांग है. आज हम आपको पॉपुलर की खेती के तरीके के बारे में बताते हैं.
मिट्टी
इसकी खेती के लिए मिट्टी का उपजाऊ बनाना होता है. इसके लिए मिट्टी का पीएच मान 5 से 8 के बीच होना चाहिए और तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के आस पास जरुर होना चाहिए. इसकी खेती प्राकृतिक तरीके से की जाने पर पैदावार अच्छी होती है.
सिंचाई
पॉपुलर के पेड़ की जड़ें मिट्टी में काफी गहरी जाती है, ऐसे में खेत में गहरी जुताई करने की आवश्यक होती है. खेत की कम से कम तीन बार गहरी जुताई करने के बाद ही इसकी सिंचाई करें. पॉपुलर के पौधों के बीज की दूरी 5 मीटर रखनी होती है. इसकी रोपाई फरवरी-मार्च के बीच की जाती है.
उपयोग
इस पेड़ का इस्तेमाल प्लाईवुड, चॉप स्टिक्स, लकड़ी के बॉक्स, माचिस और कागज आदि चीजे बनाने के लिए किया जाता है. इसकी लकड़ी से क्रिकेट का बैट, विकेट, कैरमबोर्ड और विभिन्न प्रकार के खेल के सामानों का निर्माण किया जाता है.
ये भी पढ़ें: करते हैं 'पॉपुलर' की खेती, तो पढ़ लीजिए ये पूरी ख़बर, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा
कमाई
इस समय बाजार में पॉपुलर के पेड़ों की बंपर मांग है. इसकी लकड़ियां बाजार में 800 से 900 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहीं हैं. इसके पेड़ के गट्ठरों को 2500 रुपये में आराम से बेचा जा सकता है. इसके लिए एक हेक्टेयर में खेत में 200 तक पेड़ लगाए जाते हैं. इन पेड़ो की ऊंचाई करीब 80 से 100 फीट तक की होती है. आप एक बार की खेती में आराम से 8 से 10 लाख रुपये कमा सकते हैं.
Share your comments