1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Sugarcane Variety: गन्ने की अगेती, मध्यम व पछेती किस्में, जो देंगी अच्छे उत्पादन के साथ ज्यादा मुनाफा, पढ़ें पूरी सूची

अगर आप गन्ने की खेती करने का सोच रहे हैं तो ऐसे में आप गन्ने की इन किस्मों की खेती कर अच्छे उत्पादन के साथ अच्छा मुनाफा भी पा सकते हैं...

मनीशा शर्मा
sugarcane
गन्ने की किस्में जो देंगी अच्छा मुनाफा

Sugarcane Variety 2022: जिन किसान भाइयों ने गन्ने की खेती (Sugarcane Cultivation) करने का सोचा है उनके लिए ये लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.दरअसल, इसमें हमने चरण के मुताबिक, गन्ने की अगेती व मध्यम किस्मों (Stage Wise Early variety) की जानकारी दी है. जो किसानों को फसल से अच्छा उत्पादन दिलाने में काफी हद तक मदद कर सकती हैं. तो आइये जानते हैं गन्ने की उन किस्मों (Sugarcane Varieties) के नाम और उन्हें किस माह में लगाना है फायदेमंद...

गन्ने की अगेती किस्में (Early varieties of sugarcane)

अगर आप गन्ने की खेती इन अगेती किस्मों के द्वारा करते हैं तो ये किस्में आपको अच्छे उत्पादन के साथ- साथ मोटा मुनाफा भी प्रदान करेंगी. क्योंकि ये गन्ने के मौसम से पहले लगने वाली किस्में हैं....

  • को.0238 (Co 0238)

  • को जे (Co J64)

  • कोएच 56 (CoH 56)

  • कोएच 92 (CoH 92)

sugarcane
गन्ने की फसल ले जाते किसान

गन्ने की मध्यम पकने वाली किस्में (Medium ripening sugarcane varieties)

अगर आप गन्ने की खेती मौसम के मध्य से करना चाहते हैं तो इस सूची में नीचे गन्ने की मध्यम पकने वाली किस्मों के बारे में बताया गया है. जो आपको अच्छा उत्पादन प्रदान करेंगी....

  • को 7717 (CO7717)

  • को एच 99 (CoH 99)

  • कोएस 8436

गन्ने की पछेती पकने वाली किस्में (Late ripening varieties of sugarcane)

अगर आप गन्ने की खेती मौसम के बाद करना चाहते हैं तो हमने नीचे इस सूची में गन्ने की पछेती किस्मों के बारे में बताया है. जो आपको अच्छे उत्पादन के साथ अच्छा मुनाफा भी देंगी....

  • को 1148 (Co 1148)

  • को एस 767 (CoS 767)

  • को एच 110 (CoH 110)

अगर आपका गन्ने की खेती सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है या फिर इस बारे में आप आधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप हमें कमेंट बॉक्स में मेसेज करके बता सकते हैं....

English Summary: Early, medium and late varieties of sugarcane, which will give more profit with good production, read full list Published on: 06 November 2022, 10:49 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News