1. Home
  2. खेती-बाड़ी

गेहूं और गन्ने की करें एक साथ बुवाई, जानिए कैसे?

बढ़ती महंगाई किसानों की आर्थिक स्तिथि को काफी प्रभावित करती है. ऐसे में अगर किसान एक साथ एक से अधिक फसलों की खेती करते हैं, तो उन्हें काफी अच्छा फायदा हो सकता है. जैसा कि नवम्बर का महीना गन्ने और गेहूं की बुवाई के लिए उचित है.

स्वाति राव
Agriculture
Agriculture

बढ़ती महंगाई किसानों की आर्थिक स्तिथि को काफी प्रभावित करती है. ऐसे में अगर किसान  एक साथ एक से अधिक फसलों की खेती करते हैं, तो उन्हें काफी अच्छा फायदा हो सकता है. जैसा कि नवम्बर का महीना गन्ने और गेहूं की बुवाई के लिए उचित है.

अगर किसान चाहें, तो इन फसलों की खेती एक साथ कर सकते हैं. तो आइये आपको बता हैं कि कैसे गेहूं और गन्ने की एक साथ बुवाई की जा सकती है?

गन्ना और गेहूं की बुवाई कैसे करें (How To Sow Sugarcane And Wheat)

जब आप गन्ने की बुवाई (sowing of sugarcane) करें, तो आप गन्ने की कोशा 13235, 9232, कोस 11453, कोलख 14201, को 118 आदि अधिक उपज देने वाली किस्मों का चुनाव करें. इसके बीज किसान गन्ना विभाग द्वारा प्राप्त कर सकते है.

किसान गन्ने की बुवाई के लिए सबसे पहले खेत की जुताई अच्छी तरह कर लें, ताकि मिटटी भुरभुरी हो जाये. इसके बाद खेत की मिटटी में गोबर को मिला दें, जिससे मिटटी की गुणवत्ता अच्छी हो जाये. इसके बाद गन्ने के बीज के एक टुकड़े को एक या दो आंखों से काटकर 5 मिनट के लिए बावस्टिन के घोल (Bavastin's solution) में डुबोकर उपचारित करें.

ध्यान रखें जिस जगह पर जलभराव हो, उस स्थान पर गन्ने की जल्दी पकने वाली किस्मों की बुवाई ना करें. गन्ने की बुवाई प्रक्रिया के दौरान कतार से कतार की दूरी 120 सेमी दूरी होनी चाहिए. इसके बाद गेहूं की बुवाई (wheat sowing) के लिए दो पंक्तियों के बीच 20 सेमी की दूरी रखें.

इस खबर को भी पढ़ें - गेहूं की खेती करने का सही समय, उपयुक्त जलवायु, किस्में और पैदावार

बता दें कि दोनों फसलों की बुवाई करते समय गन्ने की पंक्तियों के बीच गेहूं की बुवाई के लिए अलग खाद का उपयोग करें. इसके बाद गेहूं की फसल में पहली सिंचाई बुवाई के 20 – 25 दिन बाद करें.

गेहूं की अच्छी उपज के लिए 60 किलो यूरिया का प्रयोग करें. इस तरह आपको फसल का अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा.

यदि किसान भाई गेहूं के साथ गन्ने की खेती करते हैं तो इससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा साथ ही आर्थिक स्तिथि में भी इजाफा होगा.

English Summary: cultivate wheat with sugarcane, know how Published on: 16 November 2021, 03:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News