सेहत के लिए लाल साग बहुत फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनके सेवन से सेहत से जुड़े कई फायदे होते हैं. इसलिए बाजार में साग की मांग हर मौसम में बनी रहती है. ऐसे में किसान परंपरागत खेती के अलावा लाल साग की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. भारत में लाल साग यानी चौलाई की खेती गर्मी और बरसात दोनों मौसम में की जाती है. अगर आप भी अपने खेत में लाल साग की उन्नत किस्मों की खेती कर अच्छी पैदावार प्राप्त करना चाहते है, तो आज हम आपके लिए लाल साग की उत्तम किस्म 'लाल साग 999 IUS' के बीज की जानकारी लेकर आए हैं.
बता दें कि लाल साग की इन उन्नत किस्मों को अपने घर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप लाल साग के उन्नत बीज के पैक को खरीद सकते हैं.
यहां से खरीदें लाल साग का बीज
राष्ट्रीय बीज निगम/National Seeds Corporation किसानों के लिए ऑनलाइन 'लाल साग 999 IUS' एवं 'हरा साग ग्रीन बूस्टर IUS' की सर्वोत्तम किस्मों का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
NSC के सेहतमंद एवं स्वादिष्ट 'लाल साग 999 IUS' एवं 'हरा साग ग्रीन बूस्टर IUS' के बीज अब पाएं @ONDC_Official पर।
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) April 7, 2024
ऑर्डर करने के लिए https://t.co/vLFl8NDbuM पर क्लिक करें #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @MundaArjun @AgriGoI @KailashBaytu @ShobhaBJP @mkaurdwivedi pic.twitter.com/rY7rFkIYUf
जानें कितनी है लाल साग की कीमत
अगर आप भी 'लाल साग 999 IUS' एवं 'हरा साग ग्रीन बूस्टर IUS' की सर्वोत्तम किस्मों का बीज खरीदना चाहते हैं तो ये सभी आपको राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे. लाल साग 999 IUS बीज आपको 40% की छूट के साथ 100ग्राम की पैकिंग में 89 रुपये में और एवं 'हरा साग ग्रीन बूस्टर IUS'40% की छूट के साथ 100ग्राम की पैकिंग में 79 रुपये में मिल जाएगा.
Share your comments