1. Home
  2. खेती-बाड़ी

कुमकुम भिंडी की खेती में कमाल का मुनाफा, विदेशों में भी बढ़ रही डिमांड

देश में खेती को लेकर आए दिन नए-नए नवाचार देखने को मिल रहे हैं, नई-नई फसलों की खेती की जा रही है, इन दिनों कुमकुम भिंडी चर्चा का विषय बन गई है। लाल भिंडी के मुनाफे से लेकर सेहत के कई लाभ है। विदेशों से भी इस भिंडी को लेकर मांग बढ़ रही है, ऐसे में लाल भिंडी की खेती से किसान अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

राशि श्रीवास्तव
कुमकुम भिंडी की खेती
कुमकुम भिंडी की खेती

देश में अब सेहत के आधार पर खेती की जा रही है यानि की सेहतमंद फसलों को ज्यादा तवज्जों दी जा रही है ऐसे में कुमकुम भिंडी की खेती को बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और आयरन भरपूर मात्रा में होता है. लाल भिंडी में करीब 94 प्रतिशत पॉली अनसैचुरेटेड फैट होता है.जो खराब कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने में मदद करता है साथ ही लाल भिंडी में 66 फीसदी सोडियम की मात्रा हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है इसके सेवन से मेटाबॉलिक सिस्टम ठीक होता है साथ ही आयरन एनीमिया की कमी को दूर करती हैइतना ही नहीं इसमें एंथोसायनिन और फेनोलिक्स होता है जो जरूरी पोषक मूल्य को बढ़ाता हैविटामिन बी कॉम्‍प्‍लेक्‍स भी होता है फाइबर शुगर को कम करता है. इतने सारे गुणों की वजह से कुमकुम भिंडी की डिमांड ज्यादा रहती है. इसलिए किसानों को कुमकुम भिंडी की खेती के बारे में जानकारी दे रहे हैं. 

उपयुक्त मिट्टी

कुमकुम भिंडी की खेती करने के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती हैअच्छी पैदावार और गुणवत्ता युक्त फल के लिए उचित जल निकासी वाला खेत और खेत की मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच तक का होना चाहिए. 

जलवायु

खेती करने के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु उपयुक्त होती हैकुमकुम भिंडी की खेती खरीफ और रबी दोनों ही मौसमों में की जाती हैपौधे को अधिक बारिश की ज्यादा जरूरत नहीं होती हैअधिक गर्मी और अधिक सर्दी कुमकुम भिंडी की खेती करने के लिए अच्छी नहीं होतीसर्दियों में पड़ने वाला पाला फसल को नुकसान पहुंचाता है. पौधों को सही ढंग से विकास करने के लिए दिन में लगभग घंटे तक की धूप की जरूरत होती है.

खेती का सही समय

लाल भिंडी की खेती साल में दो बार की जा सकती है. कुमकुम भिंडी की बुवाई का आदर्श समय फरवरी से शुरू होकर अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक होता हैजून से जुलाई महीने में भी इसकी बुवाई खेतों में की जा सकती हैदिसंबर-जनवरी में वृद्धि कम होगीलेकिन फरवरी से फल आना शुरू हो जाएंगेजो नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे. 

खेत की तैयारी

कुमकुम भिंडी की खेती करने के लिए खेत की मिट्टी पलटने वाले हल से या कलटीवेटर की मदद से खेत की से बार जुताई करनी चाहिएफिर खेत को कुछ दिनों के लिए खुला छोड़ दें. इसके बाद खेत में 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से पुरानी सड़ी गोबर की खाद को डालकर खेत की फिर से से बार तिरछी जुताई करेंफिर खेत में पानी लगाकर खेत का पलेव कर देंपलेव के दो-तीन दिन बाद जब खेत के ऊपर की मिट्टी सूखने लगे तब खेत की 1- 2 बार रोटोवेटर की मदद से जुताई करके पाटा लगाकर खेत को समतल कर दें.

ये भी पढ़ेंः मुनाफे के साथ सेहत भी बनाएगी कुमकुम भिंडी, जानिए कैसे?

सिंचाई

कुमकुम भिंडी की फसल में सिंचाई हरी भिंडी की तरह ही होती है,  मार्च के महीने में 10 से 12 दिन के अंतराल मेंअप्रैल में से दिन के अंतराल में और मई-जून में से दिन के अंतराल में सिंचाई करनी चाहिएबारिश के मौसम में यदि बराबर बारिश होती है तो सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती. रबी सीजन में बुवाई करने पर 15 से 20 दिन के अंतराल में सिंचाई करनी चाहिए.

English Summary: Amazing profit in kumkum okra cultivation, increasing demand abroad Published on: 03 March 2023, 10:49 AM IST

Like this article?

Hey! I am राशि श्रीवास्तव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News