1. Home
  2. खेती-बाड़ी

हवा में आलू उगाकर किसानों को मिलेगी बंपर पैदावार, लागत और समय की होगी बचत

हवा में आलू कैसे उगाते हैं? यह बहुत लोगों का सवाल होता है, लेकिन आपके इस सवाल का जवाब हम इस लेख में देने वाले हैं. हवा में आलू की खेती करने के अनगिनत लाभ है और उच्च पैदावार भी है. तो आइये जानते हैं Aeroponics Potato Farming के संपूर्ण जानकारी के बारे में.

रुक्मणी चौरसिया
How to do Aeroponics Potato Farming?
How to do Aeroponics Potato Farming?

क्या आपने कभी हवा में खेती (Aeroponics Farming) के बारे में सुना है? क्या आप भी उच्च पैदावार के लिए हवा में खेती करना चाहते हैं? तो आप एकदम सही जगह आये हैं. आलू (Potato) विश्व में खाई जाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कृषि फसल है, जिसकी आने वाले समय में और भी ज़्यादा मांग बढ़ती जाएगी. तो आइये जानते हैं आप आलू की हवा में खेती (Aeroponics Potato Farming) कैसे कर सकते हैं.

क्या है एयरोपोनिक्स आलू की खेती (What is aeroponics potato farming)

एरोपोनिक ग्रोइंग (Aeroponics Farming) एक मिट्टी रहित विधि है, जहां पौधे उगाए जाते हैं. इस विधि के तहत पौधों के लिए पानी में मिश्रित पोषक तत्वों के घोल को समय-समय पर बॉक्स में डाला जाता है, ताकि पौधे पूरी तरह से विकसित हो सकें.

क्यों अपनाएं एयरोपोनिक्स आलू की खेती (Why Adopt Aeroponics Potato Farming)

  • हवा में खेती को एयरोपोनिक्स (Aeroponics Farming) के नाम से भी जाना जाता है.

  • आने वाले समय की डिमांड हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) और एयरोपोनिक्स खेती का ही है.

  • इसलिए किसान जितनी जल्दी ऐसी खेती को अपना लें उतना ही उनके लिए अच्छा है.

एयरोपोनिक्स आलू की खेती (Growing Aeroponics Potatoes)

  • पानी में मिश्रित पोषक तत्वों के घोल को समय-समय पर बॉक्स में डाला जाता है और लटकती जड़ों पर लगाया जाता है.

  • जड़ें हाइड्रेटेड रहती हैं और मिट्टी या पानी में निलंबित रहने के बिना अपने पोषक तत्वों को अवशोषित करती हैं.

  • कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, पारंपरिक खेती की तुलना में एरोपोनिक आलू (Aeroponics Potato Farming) की बहुत अधिक पैदावार हुई है. शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है कि Aeroponics Farming से आलू उगाने पर 10 गुना अधिक पैदावार होती है, साथ ही इस तरह से बहुत तेजी से आलू का पौधा बढ़ता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की खेती में पानी भी कम लगता है.

  • एयरोपोनिक्स आलू (Aeroponics Farming) अपनी पहली फसल पर 70-80 दिन लगता है. जिसके बाद यह एकदम खाने लायक हो जाता है.

  • इसका सबसे अधिक लाभ यह है कि इसमें जगह की भी ज़्यादा जरूरत नहीं होती है और श्रम भी कम लगता है.

एयरोपोनिक्स खेती में आलू उगाने से होता है दस गुना लाभ (Growing Potatoes in Aeroponics Farming Gives Ten Times Profit)

  • कहते हैं सस्ता रोये बार-बार, महंगा रोये एक बार. बस यही हाल Aeroponics Farming का भी है.

  • एयरोपोनिक्स सिस्टम (Aeroponics Farming System) को पारंपरिक रूप से उगाने की तुलना में शुरू में स्थापित करने के लिए अधिक महंगा हो सकता है.

  • लेकिन शोधकर्ता का यह दावा है कि एक बार लागत लगने के बाद इसका लाभ निश्चित रूप से सहमत करने वाला है.

  • Aeroponics Farming में कीट- और रोग भी बहुत कम लगते हैं और अगर एक बार को लग भी जाएं तो उनसे आसानी से निजात पाया जा सकता है.

English Summary: Aeroponic potato farming technique Published on: 08 March 2022, 05:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News