1. Home
  2. खेती-बाड़ी

मात्र 1 एकड़ भूमि में 65 क्विंटल हल्दी का उत्पादन, जानें किसान ने कैसे किया ये कमाल ?

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के किसान कौशल किशोर ने मात्र एक एकड़ में 65 क्विंटल हल्दी का उत्पादन करने का काम किया है. जिसके बाद कौशल किशोर की ऐसी सफलता देख अब अन्य किसानों ने भी हल्दी की खेती की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी हल्दी की ऐसी खेती करना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है-

अनामिका प्रीतम
Turmeric Farming

हर घर की रसोई में हल्दी (Turmeric) का इस्तेमाल होता है. हल्दी ना सिर्फ खाने में बल्कि कई तरह के रोग, इंफेक्शन,त्वचा को संवारने, निखारने का काम भी करती है. ऐसे में इसकी मांग कम होने का सवाल ही नहीं उठता है.

यही वजह है कि किसान भाई हल्दी की खेती की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और इसको लेकर तरह-तरह के प्रयोग व तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक उदहारण उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है.

1 एकड़ में 65 क्विंटल हल्दी का उत्पादन(Production of 65 quintals of turmeric in 1 acre)

दरअसल, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के किसान कौशल किशोर ने एक नया कृतिमान रच दिया है. किसान कौशल किशोर ने मात्र एक एकड़ में 65 क्विंटल हल्दी का उत्पादन करने का काम किया है. 64 वर्षीय किसान कौशल किशोर हमीरपुर जिले के विकासखंड राठ के औड़ेरा गांव के निवासी हैं. इन्होंने इस खेती को अपने गांव की जमीन पर ही किया है. बचपन से ही कौशल किशोर को खेती-बाड़ी और बागवानी करने में दिलचस्पी रही है. यही वजह है कि आज उन्होंने ये कमाल कर दूसरे किसानों के लिए भी मिसाल बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:ऐसे करें हल्दी की खेती, होगी अच्छी कमाई

6 साल पहले मिली थी प्रेरणा

किसान कौशल किशोर के मुताबिक, उन्हे 6 साल पहले उद्यान विभाग से हल्दी की खेती करने के लिए 20 किलो बीज मिला था. इसके साथ ही हल्दी की खेती कैसे करे इसको लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया था. इसके बाद से ही उन्हें हल्दी की खेती करने की प्रेरणा मिली और उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी. उन्होंने सबसे पहले हल्दी की खेती की शुरुआत डेढ़ हेक्टेयर में फैले अमरूद के बागवानी से की. किसान कौशल किशोर ने बाताया की दो निराई व तीन पानी में हल्की की फसल तैयार हो गई.

6 साल पहले मिली थी प्रेरणा

किसान कौशल किशोर के मुताबिक, उन्हे 6 साल पहले उद्यान विभाग से हल्दी की खेती करने के लिए 20 किलो बीज मिला था. इसके साथ ही हल्दी की खेती कैसे करे इसको लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया था. इसके बाद से ही उन्हें हल्दी की खेती करने की प्रेरणा मिली और उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी. उन्होंने सबसे पहले हल्दी की खेती की शुरुआत डेढ़ हेक्टेयर में फैले अमरूद के बागवानी से की. किसान कौशल किशोर ने बाताया की दो निराई व तीन पानी में हल्की की फसल तैयार हो गई.

English Summary: 65 quintals of turmeric produced in just 1 acre of land, know how the farmer did this amazing thing? Published on: 25 March 2022, 02:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News