1. Jobs

VCRC Recruitment 2022: इस सरकारी नौकरी के लिए 12वीं पास करें आवेदन, बस 2 दिन बाकी

अगर आप कई दिनों से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो वेक्टर नियंत्रण अनुसंधान केंद्र आपके लिए सरकारी नौकरी करने का मौका दे रहा है. ऐसे में आज ही आवेदन करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ लीजिए.

Quick Job Detail
Organization/Company वेक्टर नियंत्रण अनुसंधान केंद्र Vector Control Research Centre
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 08 August 2022
Job Valid through: 22 August 2022 *
VCRC Recruitment 2022
VCRC Recruitment 2022

अगर आप अच्छी वादियों और साफ हवाओं में वक्त गुजारना चाहते हैं, तो ये सरकारी नौकरी आपके लिए ही है. जी हां, वेक्टर नियंत्रण अनुसंधान केंद्र (Vector Control Research Centre, VCRC) पुडुचेरी में युवाओं को सरकारी नौकरी करने का मौका दे रहा है. इसके लिए वेक्टर नियंत्रण अनुसंधान केंद्र ने आवेदन भी आमंत्रित कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप इस नौकरी को करने की इच्छा रखते हैं, तो जल्दी से आवेदन कर लें. तो चलिए इस नौकरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं.

VCRC Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (इसमें ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष तक की छूट दी गई है.)

VCRC Recruitment 2022 के लिए जरूरी योग्यता 

उम्मीदवारों के पास विज्ञान विषयों में 12वीं पास और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) में दो साल का डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त संगठन में एक साल का डीएमएलटी प्लस एक साल का अनुभव या बी.एससी में दो साल का क्षेत्र / प्रयोगशाला का अनुभव होना चाहिए.

VCRC Recruitment 2022 के लिए जरूरी तारीख

आवेदन की अंतिम तारीख– 22 अगस्त 2022

VCRC Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण

पद का नाम –परियोजना तकनीशियन-III

कुल पद– 1

स्थान- परियोजना की आवश्यकता के अनुसार पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

VCRC Recruitment 2022 के लिए वेतन

समेकित वेतन ₹ 18,000

VCRC Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

आवेदनकर्ता का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro Jobs: दिल्ली मेट्रो में करना है नौकरी तो आज ही करें आवेदन, मिलेगी 2 लाख रुपये तक की सैलरी!

VCRC Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?

आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्थान पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

स्थान

आईसीएमआर-वेक्टर नियंत्रण अनुसंधान केंद्र,मेडिकल कॉम्प्लेक्स, इंदिरा नगर, पुडुचेरी

वॉक-इन-लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की तिथि

18.08.2022 (गुरुवार) 9:00 पूर्वाह्न प्रातः 10.00 बजे तक (उम्मीदवारों का सुबह 10.00 बजे के बाद एंट्री नहीं ली जाएगी)

इससे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही VCRC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: VCRC Recruitment 2022: 12th pass apply for this government job, just 2 days left
First Published on: 20 August 2022 01:56 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News