UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य पदों के लिए नौकरी का विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके लिए विभाग ने आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी, 2023 से शुरू कर दी है और आवेदन पत्र 16 फरवरी, 2023 तक ही जमा होंगे. इस दौरान इच्छुक और योग्य आवेदकों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति पद का विवरण
बता दें कि यह भर्ती विभिन्न विभाग में 10 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. जो कुछ इस प्रकार से हैं...
-
अर्थशास्त्री केंद्रीय बागवानी संस्थान, नागालैंड, कृषि और किसान कल्याण विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय पद के लिए- 01
-
भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार में पुरालेखपाल (ओरिएंटल रिकॉर्ड), संस्कृति मंत्रालय पद के लिए- 01
-
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खान मंत्रालय में प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए- 08
शैक्षिक योग्यता (Educational qualification)
Marketing Specialist or Economist : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मार्केटिंग) या मास्टर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स किया होना चाहिए.
Archivist (Oriental Records): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भारतीय इतिहास के विषय में मास्टर डिग्री की होनी चाहिए साथ ही संस्कृत, फारसी या अरबी भाषा का विषय में कम से कम 1 वर्ष का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
Administrative Officer : इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास की होनी चाहिए.
आयु सीमा
विभाग की तरफ से इस भर्ती के लिए अलग-अलग पद के लिए विभिन्न योग्यता तय की गई है. जैसे कि-
-
विपणन विशेषज्ञ या अर्थशास्त्री के लिए आयु सीमा 40 वर्ष
-
पुरालेखपाल (ओरिएंटल रिकॉर्ड्स) के लिए 35 वर्ष
-
प्रशासी अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष
आवेदन शुल्क (Application fee)
इस भर्ती के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. इसके लिए विभाग 25 रुपए आवेदन शुल्क तय किया है. जो एसबीआई की नेट बैंकिंग सेवा या वीज़ा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान की जा सकती है. बता दें कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी और महिला आवेदकों के लिए आवेदन के लिए यह शुल्क माफ किया गया है.
ये भी पढे़ंः UPSC ने निकाली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
यूपीएससी भर्ती 2023: आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको यूपीएससी की वेबसाइट पर जाना होगा. जहां से आप सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.