नौकरी ना मिलने की परेशानी इस वक़्त भारत में काफी ज्यादा देखी जा रही है. नौकरी की तलाश कर रहे युवा बार-बार नौकरी ना मिलने की वजह से आक्रोश प्रदर्शन भी करते नजर आते हैं. ऐसे में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हमारे पास एक बड़ी खबर है.
जिसे सुनते ही युवाओं के चेहरे की हंसी और सोया किस्मत दोनों खिल सकता है. आपको बता दें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक बार फिर कई पदों पर भर्ती हेतु अपने अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. अधिसूचना (नोटिफिकेशन) के अनुसार, 67 पदों पर भर्ती निकाली गई है. मांगे गये आवेदन के लिए कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 12 मई, 2022 है. बता दें कि अंतिम तिथि के बाद यदि कोई कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म जमा करता है तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा.
किन पदों के लिए निकाली गयी वैकेंसी (Vacancy for posts)
-
असिस्टेंट केमिस्ट पद के लिए 22 पोस्ट
-
असिस्टेंट जियो फिजिस्ट पद के लिए 40 पोस्ट
-
डॉयरेक्टर के लिए 1 पोस्ट
-
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के लिए 1 पोस्ट
-
सीनियर लेक्चरर की 1 पोस्ट
अप्लाई करने से पहले की प्रक्रिया पढ़ें नोटिफिकेशन (Read the notification before applying)
जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. फॉर्म भरने से पहले कैंडिडेट्स द्वारा दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें और चेक कर लें. फॉर्म में अगर किसी तरह की कोई गलती या गलत जानकारी आपके द्वारा दिया जाता है तो फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application fee)
असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट डॉयरेक्टर, सीनियर लेक्चरर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, सब डिवीजनल इंजीनियर की पोस्ट में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क 25 रुपए का रखा गया है. SBI बैंक में जाकर फीस जमा कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प मौडजूद है. वहीँ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है.
ये भी पढ़ें: RBI Recruitment 2022: आरबीआई ने रिलीज किया नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन, आज ही चेक करें अपडेट
पात्रता, कौन कर सकता है अप्लाई (Eligibility, who can apply)
असिस्टेंट केमिस्ट के पद पर अप्लाई करेन वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री की किसी ब्रांच से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कैमिकल इंजीनियरिंग से बैचलेर डिग्री लेने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
इस पोस्ट पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट्स को मासिक 47 हजार रुपए तक की सैलरी मिलेगी. कैंडिडेट्स योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स देखने के लिए नोटिफिकेशन समय-समय पर चेक करते रहें. पदों के हिसाब से कैंडिडेट्स की योग्यता अलग-अलग तय की गई है.