सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह समय उपयुक्त है. दरअसल, यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज ने सिविल, यांत्रिक, विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक व दूरसंचार इंजीनियरी पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती इन सभी पदों पर ग्रुप क/ख (Group A/B) सेवाओं पर की जाएगी.
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. लेकिन ध्यान रहे है कि आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2022 है. यह भर्ती 327 रिक्त पदों के लिए की जाएगी.
UPSC ESE के लिए योग्यता (Eligibility for UPSC ESE)
UPSC ESE में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक की डिग्री होना चाहिए. तभी आप इन सभी पदों के लिए योग्य माने जाएंगे.
आयु सीमा (Age Range)
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
इस दिन होगी परीक्षा (exam will be held on this day)
बता दें कि इस भर्ती की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा करवाई जाएगी. नोटिस के मुताबिक, इसकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2023 को करवाई जा सकती है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित करवाई जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application fee)
आवेदन करने वाले युवाओं को इस भर्ती के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, लेकिन एससी, एसटी दिव्यांग और महिला वर्ग उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. उनके लिए यह निशुल्क है.
ये भी पढ़ें: सिविल कोर्ट में निकली 7692 पदों पर भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई
UPSC ESE 2023 में ऐसे करें आवेदन (How to apply for UPSC ESE 2023)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC ESE 2023 में आवेदन करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.