UPCL Apprentice Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड में विद्युत विभाग ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती की खास बात यह है कि इन भर्तियों के लिए चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से न होकर इंटरव्यू के आधार पर होगा. इच्छुक उम्मीदवार जो यूपीसीएल के इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं वह आवेदन कर तय तारीख पर यूपीसीएल के दफ्तर इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की प्रक्रिया से ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस के 160 पदों को भरेगा. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए यूपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट upcl.org पर जा सकते हैं.
इस तारीख को होगा इंटरव्यू
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अपरेंटिस पद पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन 23 जनवरी 2023 को किया जाएगा. उम्मीदवार इन पदों के लिए यूपीसीएल की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. ये सभी पद ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) के हैं. साक्षात्कार की टाइमिंग होगी सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक की.
इस पते पर होगा इंटरव्यू
यूपीसीएल अपरेंटिस पद के लिए होने वाले इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को मानव संसाधन विभाग, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, वी.वी.वी गबर सिंह ऊर्जा भवन, कांवली रोड, देहरादून पर जाना होगा. आवेदन के लिए एनएटीएस के पोर्टल पर जाएं. आवेदन के लिए एनएटीएस के पोर्टल पर जाएं.
ये भी पढ़ेंः बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, वेतन 1.5 लाख रुपए से अधिक
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जाते समय उम्मीदवार अपने कई जरूरी दस्तावेज साथ ले जाएं. उम्मीदवार अपने से 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, डिप्लोमा की मार्कशीट, डिग्री की मार्कशीट (सभी सेमेस्टर्स की), बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड का एड्रेस प्रूफ, लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, कैटेगरी सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट, 16 डिजिट का एनएटीएस रजिस्ट्रेशन नंबर अपने साथ ले जाएं.