1. Jobs

TSRTC Recruitment 2022: इंजीनियरिंग वालों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 15 जून तक करें अप्लाई

इंजीनियरिंग की डिग्री वालों के लिए नौकरी पाने का एक बहुत बड़ा मौका आया है. तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) ने करीब 300 पदों पर भर्तियां आमंत्रित की है.

Quick Job Detail
Organization/Company तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम Telangana State Road Transport Corporation
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 15 May 2022
Job Valid through: 15 June 2022 *
TSRTC Recruitment 2022
TSRTC Recruitment 2022

इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है. दरअसल, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) ने अपने कई पदों पर भर्तियों को आमंत्रित किया है. जिन उम्मीदवारों के पास इसकी डिग्री है वो 15 जून से तक इसमें अप्लाई कर दें.

TSRTC ने 300 ग्रेजुएट व डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप पदों पर ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा व मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. ख़ास बात यह है कि चयनित उम्मीदवारों चयनित होने के बाद हर माह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.

TSRTC अपरेंटिस भर्ती 2022 जरूरी सूचना 

शैक्षिक योग्यता- किसी भी इंजीनियरिंग विषय में B.E/B.Tech/Diploma होना चाहिए.

वेतन- 16,000 से 22,000 प्रति माह

अनुभव- फ्रेशर्स/ग्रेजुएट

आवेदन की अंतिम तिथि- 15 जून, 2022

TSRTC भर्ती 2022 आयु मानदंड और शुल्क

टीएसआरटीसी भर्ती 2022 के तहत इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष का होना चाहिए. इसमें आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट है जिसमें उनकी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

TSRTC अपरेंटिस रिक्ति 2022

हैदराबाद: 51

सिकंदराबाद: 36

महबूबनगर: 27

मेडक: 24

नलगोंडा: 21

रंगा रेड्डी: 21

आदिलाबाद: 18

निजामाबाद: 18

वारंगल: 27

एनओयू: 09

करीमनगर: 30

खम्मम: 18

कुल= 300

TSRTC चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम या फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को एक साल की अप्रेंटिस के लिए नियुक्ति मिलेगी. जिसमें हर माह आपको तय किया गया वेतन भी मिलेगा. 

TSRTC में कैसे करें आवेदन

TSRTC के इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इनकी आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाना होगा,.जहां वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें tsrtc.telangana.gov.in पर जाकर सावधानीपूर्वक डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: tsrtc recruitment 2022, engineering people to get government job
First Published on: 07 June 2022 05:42 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News