तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर कृषि विभाग के कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 है. आवेदन करने से पहले जान लें भर्ती का पूरा प्रकरण.
पदों का विवरण (Post details TNPSC recruitment 2023)
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने कुल 93 पदों पर आवेदन मांगे हैं जिसमें-
-
एग्रीकल्चर ऑफिसर (Agriculture Officer) – 37 पद
-
हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (Horticulture Officer) – 48 पद
-
असिस्टेंट निदेशक एग्रीकल्चर (Assistant director Agriculture) – 08 पद
उम्र सीमा (TNPSC recruitment 2023 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है. तो वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है. जबकि एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र 50 साल और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता (TNPSC recruitment 2023 educational qualification)
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर में एमएससी (M.Sc) या बीएससी (B.Sc) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित विषय में कुछ साल का अनुभव होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क (TNPSC recruitment 2023 Application charges)
तमिलनाडु कृषि विभाग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 150 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क तथा एग्जामिनेशन फीस के लिए 200 रुपए का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया (TNPSC recruitment 2023 selection process)
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों के लिए पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसे पास करने के बाद उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन होगा. सब कुछ सही पाए जाने पर ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
मासिक वेतन (Monthly salary TNPSC recruitment 2023)
कृषि अधिकारी और हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 37,700 रुपए से 1,38,5800 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. जबकि असिस्टेंट निदेशक एग्रीकल्चर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 2,05,700 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: UPCL Recruitment 2023: विद्युत विभाग ने 160 पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा उम्मीदवारों का चयन
कैसे करें आवेदन (How to Apply TNPSC recruitment 2023)
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.