SSC CGL की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ग्रुप C और B की भर्तियों लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो भी युवा इन भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. वे ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
क्या होगी आयु सीमा
SSC CGL 2023 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जारी नोटिफिकेशन में केवल वही अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए अर्ह माने जायेंगे जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच में होगी. उम्र सीमा में छूट आरक्षित वर्ग को नियमानुसार दी जाएगी.
क्या होगी योग्यता
इस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सबसे सुनहरा मौका है जब विभाग द्वारा इतनी बड़ी संख्या में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है. सभी पदों के लिए ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें.
कब तक भर सकेंगे फॉर्म
फॉर्म भरने की प्रारम्भिक तिथि- 03-04-2023
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 03-05-2023
क्या होगा एग्जाम का पैटर्न
इस परीक्षा के लिए एक कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम कराया जाता है. इस परीक्षा के दो चरण होते हैं. इसमें पहले चरण को टियर- 1 और दूसरे चरण को टियर- 2 एग्जाम भी कहते हैं. एग्जाम का समय 60 मिनट होता है. इतने ही समय में आपसे 200 नंबर के 100 सवाल आपसे पूछे जाते हैं. इस साल से एग्जाम में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनमें टियर- 2 में तीन पेपर होंगे, पेपर-1 के तीन सेक्शन होंगे और आपको लिखित परीक्षा पास करने के लिए इन सभी सेक्शन को क़्वालिफ़ाई करना होगा.
क्या होगा सिलेबस
सेक्शन 1 में मैथ और रीजनिंग, दोनों के 30-30 सवाल, कुल 180 नंबर
सेक्शन 2 में इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस, 45 और 25 सवाल, कुल 210 नंबर
सेक्शन 3 में कंप्यूटर नॉलेज, 20 सवाल, 60 नंबर. दूसरे सेशन में 15 मिनट का डेटा एंट्री टेस्ट
इनके साथ ही आपसे स्टैटिस्टिक्स और फाइनेंस और अकाउंट्स से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जायेंगे जो पदानुसार निर्धारित होंगे.
किन पदों के लिए करना होगा आवेदन
इनमें अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट और अपर डिवीजन क्लर्क समेत कई पद शामिल हैं. ज्यादा जानकारी के वेबसाइट पर जाएं.
कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1- SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2- अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें.
स्टेप 3- जेनरेट हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4- एप्लीकेशन फॉर्म, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5- फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट रख लें.
पूरी जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें