Government Job Opportunity: बैंक में सरकारी नौकरी की सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. भारतीय स्टेट बैंक SBI ने अपने कई रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. भारतीय स्टेट बैंक SBI ने जूनियर एसोसिएट्स कस्टमर सपोर्ट और सेल्स क्लर्क भर्ती 2024 निकाली है. इस भर्ती के लिए एक अधिसूचना भी जारी/ SBI Recruitment Notification की गई है. ताकि उम्मीदवार सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सके. अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती में जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) के करीब 13735 पदों (13735 Vacancies SBI) पर यह वैकेंसी है.
बता दें कि एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क भर्ती में आवेदन करने की तिथि की शुरूआत 17 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए sbi बैंक भर्ती 2024 से जुड़ी सभी जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं...
एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क भर्ती में आयु सीमा/SBI Clerk Age Limit
अधिसूचना के मुताबिक, SBI Clerk Age Limit/एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है. साथ ही विभाग के द्वारा इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी गई है.
एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क भर्ती के लिए योग्यता
SBI जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क भर्ती 2024-25 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये और एससी/एसटी/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
ध्यान रहे कि परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन शुल्क मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा.
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां उन्हें सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. ध्यान रहे कि उम्मीदवार को फॉर्म/ SBI Clerk Application 2024 में पूछी गई सभी जानकारी और दस्तावेज - पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण आदि को सही से अपलोड करना है.