HPPSC Recruitment 2022: देश के जो भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए हिमाचल प्रदेश में अच्छा मौका मिल रहा है. जी हां, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission, HPPSC) ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (Ayurvedic Medical Officer Vacancy 2022) के कई खाली पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऐसे में चलिए इस नौकरी (HPPSC Recruitment 2022) के जुड़ी सारी अहम जानकारी जानते हैं.
HPPSC Recruitment 2022 के लिए आखिरी तारीख
इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2022 तय की गई है. ऐसे में जो भी इस नौकरी को करने की इच्छा रखते हैं, वो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें.
HPPSC Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
न्यूनतम आयु- 18 वर्ष (1 जनवरी 2022 तक)
अधिकतम आयु- 45 वर्ष (1 जनवरी 2022 तक)
ये भी पढ़ें- CBI Recruitment 2022: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी पाने के लिए बस 3 दिन बाकी, तुरंत भरें आवेदन
HPPSC Recruitment 2022 के लिए पदों का विवरण
हिमाचल सरकार ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
HPPSC Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता के पास केंद्र/राज्य सरकार/सीसीआईएम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा संचालित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से आयुर्वेद में कम से कम 5 साल की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदनकर्ता के पास किसी भी सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन द्वारा कहीं भी अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप का प्रमाण होना जरूरी है. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
HPPSC Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नौकरी की इच्छा रखने वाले योग्य उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in/hppsc पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.