SAIL Apprentice Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों की रिक्तियां निकाली हैं. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और सेल में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें, यह वैकेंसी स्टील प्लांट बुर्नपुर, जो कि पश्चिम बंगाल में है, उसके लिए भर्ती निकाली गई है.
आवेदन का तरीका
इसका आवेदन करने के लिए आप सेल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in है. यहा पर जाकर आप इस नौकरी से जुड़ी सारी जानकारियां इकट्ठा कर सकते हैं.
तिथि
इन पद के लिए आवेदन करने की तिथि 29 अप्रैल 2023 है. इसके माध्यम से अभ्यर्थी को इलेक्ट्रीशियन, फिटर, रिगर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, प्लम्बर, मैकेनिक मोटर वेहिकल और ड्रॉट्समैन के पदों के लिए रखा जाएगा.
योग्यता
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया होना चाहिए, या फिर उसके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट या इससे संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा जरुर होना चाहिए.
आयु सीमा
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 24 साल के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है.
पदों की संख्या
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कुल 239 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसमें इलेक्ट्रिशियन के लिए 65, फिटर के 57, रिगर के 18, टर्नर के 12, मशीनिस्ट के 15, वेल्डर के 32, कंप्यूटर/आईसीटीएसएम के 6, रेफ्रीजेरेटर और एसी के 6, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 5 औप प्लंबर के 6, ड्रॉफ्ट्समैन सिविल के 7 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है.
ये भी पढ़ें: SSC CGL ने 7500 पदों के लिए निकाली भर्ती
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन उनके आईटीआई में प्राप्त नंबर के आधार पर किया जाएगा और यह अपरेंटिस सिर्फ एक साल की ही होगी.
सैलरी
चयनीत अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, रिगर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर, आईसीटीएसएम, प्लम्बर, और ड्रॉट्समैन का काम मिलेगा. इस चयनित उम्मीदवारों को हर महीने की स्टाइपेन्ड 7000 से 7700 रुपये तक दिया जाएगा.