आज के युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं. इसके लिए वह निरंतर प्रयास भी करते हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने अपने लैव असिस्टेंट के खाली पड़े 1012 पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती निकाली हैं.
इसकी जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारी वेबसाइड rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक नोटिस द्वारा दी गई है. उन्होंने अपने नोटिस में बताया कि, इच्छुक और 12 वीं पास युवा इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
आपको बता दें कि राजस्थान की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2022 तक है. इसके अलावा चयन आयोग (selection commission) ने अपने नोटिस में यह भी बताया है कि लैब असिस्टेंट पद के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. विभाग की तरफ से लिखित परीक्षा का आयोजन करीब 28 से 29 जून 2022 तक होगी.
RSMSSB Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा (Age Limit for RSMSSB Recruitment 2022)
अगर आप भी RSMSSB Recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी आयु 18 या 40 साल की बीच में होनी चाहिए. बाकी सभी भर्तियों की तरह इस भर्ती में भी आरक्षित वर्ग के लोगों को विशेष छूट दी गई है, जो कुछ इस प्रकार से है. SC/ST वर्ग के लिए 5 साल और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए 3 साल तक की आयु छूट दी गई है.
RSMSSB Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया (How to apply for RSMSSB Recruitment 2022)
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अगर लैव असिस्टेंट(lav assistant) पद के आवेदन करना चाहते है, तो आपके सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (Rajasthan Staff Selection Commission) की आधिकारी वेबसाइड rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
ये भी पढ़े ः इस बोर्ड में निकली डिप्लोमा व डिग्रीधारकों के लिए हजारों भर्ती, जल्द करें अप्लाई
- इसके बाद आपको साइट के होमपेज पर RSMSSB Recruitment 2022के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जहां आपके समक्ष ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- इसमें पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार और सही से भरनी होगी.
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
- बता दें कि हर वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग तय है. राजस्थान राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450रूपए है और वहीं बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए करीब 350 रुपए तय किया गया है. वहीं SC/ST वर्ग के लोगों के लिए यह शुल्क 250 रुपये तय की गई है.
- आप आवेदन शुल्क को अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा जमा कर सकते हैं.