RSMSSB द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, महिला पर्यवेक्षक, पटवारी, जिलादार, प्लाटून कमांडर, तहसील राजस्व लेखाकार, उप जेलर, पर्यवेक्षक और होटल अधीक्षक ग्रेड 2 के पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रहे हैं. RSMSSB CET 2022 में रुचि रखने वालों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में भाग लेना होगा. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी निम्न प्रकार है:
रिक्त पदों की जानकारी (Vacant Post)
• प्लाटून कमांडर- 43
• पटवारी- 272
• जूनियर अकॉउनटेंट- 1923
• तहसील रिवेन्यू अकॉउनटेंट- 198
• सब जेलर- 49
• होस्टल अधीक्षक- 335
शैक्षणिक योग्यता ( Education qualification)
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है. इसके अलावा कई पदों के लिए विशेष डिप्लोमा की भी जरुरत है. उसकी जानकारी आप RSMSSB द्वारा जारी विज्ञापन से ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली नौकरी, सैलरी 105000 रुपये
आयु सीमा (Age limit)
आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि पद के अनुसार भी आयु सीमा तय की गई है, इसलिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान से जरुर पढ़ें.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
RSMSSB के द्वारा 6 जनवरी 2023 से 9 जनवरी के बीच एक लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा और उसके बाद परीक्षा पास करने वाले केंडिडेट्स को इटंरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (Application form filling date)
RSMSSB द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर 21 अक्टूबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है.
आवेदन शुल्क (Application fee)
• सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है.
• राजस्थान के SC/ ST वर्ग के लोगों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.