राजस्थान में शिक्षक पद की भर्ती के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियाँ की जाएँगी, जिसके लिए विभाग की तरफ से पोस्टिंग कैलेंडर जारी किया गया है.पोस्टिंग कैलेंडर के अनुसार विभिन्न पदों पर नियुक्तियां 25 मई 2022 तक कर दी जाएँगी.
दरअसल, राजस्थान में शिक्षक की भर्ती के लिए रीट परीक्षा अनिवार्य होती है. इसलिए, जिन उम्मीदवारों ने रीट की परीक्षा पास की है, उनके लिए शिक्षक पद पर सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है.
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
जो उम्मीदवार राजस्थान शिक्षक भर्ती में प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास 12वीं पास 50 फीसदी अंक से पास होना अनिवार्य है. साथ ही एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीँ जो उम्मीदवार उच्च प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age limit)
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीवार की न्यूनतम आयु सीमा करीब 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीँ अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.
इसे पढ़िए - Teacher Recruitment 2021: 6 हजार से भी ज्यादा टीजीटी पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
पोस्टिंग कैलेंडर (Posting Calendar)
-
विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले उम्मीदवारों की 6 मई 2022 से 13 मई 2022 के बीच न्यू पोस्टिंग मॉड्यूल अपडेशन लिस्ट तैयार की जाएगी.
-
इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को उनके डॉक्युमेंट के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
-
इसके बाद 13 से 15 मई 2022 के बीच न्यू पोस्टिंग मॉड्यूल के आधार पर काउंसलिंग और पोस्टिंग के लिए उम्मीदवारों की एक फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी.
-
इसके बाद ये तैयार लिस्ट को काउंसिलिंग प्रोसेस के लिए जिला परिषद को 16 मई 2022 को सौंपी जाएगी.
-
इसके बाद शाला दर्पण पोर्टल पर 18 मई 2022 को शिक्षा विभाग की ओर से चयनित उम्मीदवारों की काउंसलिंग लिस्ट अपलोड कर दी जाएगी.
-
वहीँ 19 मई 2022 को शिक्षा विभाग की ओर से उम्मीदवारों की वरीयता सूची जारी की जाएगी.
-
इसके बाद 23 मई 2022 को चयनित उम्मीदवारों से उनका स्कूलों का विकल्प भरवाया जायेगा.
-
इसके बाद सभी शिक्षकों को उनका चयनित स्कूल की लिस्ट आवंटित की जाएगी.
-
इसके बाद 25 मई 2022 को पोस्टिंग आर्डर जारी कर दिया जाएगा.