देश की बड़ी तेल कंपनियों में से एक ONGC में निकली जूनियर कंस्लटेंट के पदों पर भर्ती. बता दें कि यह नौकरी पूरी तरह से अनुबंध (Contract) के आधार पर है तथा इन पदों पर नियुक्ति असम में की जाएगी. महारत्न ओएनजीसी (ONGC) भारत की सबसे बड़ी कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी है, जो भारतीय घरेलू उत्पादन में लगभग 71 प्रतिशत का योगदान करती है. इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है.
पदों का विवरण (post details ONGC recruitment 2022)
ONGC ने कुल 5 जूनियर कंस्लटेंट (junior consultant) के पदों पर लिए भर्तियां निकाली हैं, जिसमें चिकित्सा अनुशासन (Medical Discipline) के लिए 5 पद तथा विद्युत अनुशासन (electric Discipline) के लिए 2 पद शामिल हैं.
योग्यता (qualification ONGC recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास केंद्रीय कार्यशाला, शिवसागर, असम में कम से कम 15 वर्षों का अनुभव होना जरूरी.
चयन प्रक्रिया (Selection process ONGC recruitment 2022)
इन पदों के लिए चयन साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से किया जाएगा.
मासिक वेतन (monthly salary ONGC recruitment 2022)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार (exclusive all taxes) प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क (application charge ONGC recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: बिजली विभाग में काम करने का गोल्डन मौका, बस करना होगा यह काम
आवेदन कैसे करें (how to apply ONGC recruitment 2022)
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को ONGC के आधिकारिक नोटिफिकेशन पर दिए गए फार्म को भर कर [email protected] या [email protected] पर भेज दें. अधिक जानकारी के लिए आप ओएनजीसी (ONGC) के आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.