क्या आप किसी मंत्रालय में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो यह खबर और मौका आपके लिए है. दरअसल, कृषि और किसान कल्याण विभाग (Agriculture and Farmers Welfare Department) ने अपने कई पदों पर रिक्तियों को आमंत्रित किया है. यदि आप इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो नीचे लेख में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
संगठन का नाम: कृषि और किसान कल्याण विभाग (Agriculture and Farmers Welfare Department)
पोस्ट विवरण: अतिरिक्त आयुक्त
पदों की कुल संख्या: 7
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर
वेतन: 47,600 - 1,77,500 रुपए प्रति माह
नौकरी स्थान: नई दिल्ली
आवेदन करने का मोड: ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट: https://agricoop.gov.in/en
पद विवरण
उपायुक्त (Deputy Commissioner) के लिए 1 पद खाली है.
अपर आयुक्त (Additional Commissioner) के लिए 2 पद खाली हैं.
सहायक मृदा संरक्षण (Assistant Soil Conservation Officer) अधिकारी के लिए 2 पद खाली हैं.
सहायक निदेशक (Assistant Director) के लिए 2 पद खाली हैं.
वेतन विवरण
उपायुक्त और अपर आयुक्त की सैलरी को अभी डिस्क्लोज़ नहीं किया गया है. वहीं सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी को प्रति माह 56,100 से 1,77,500 रुपए का वेतन मिलेगा और सहायक निदेशक को हर महीने 47,600 से 1,51,100 रुपए प्रदान किए जाएंगे.
आयु सीमा
कृषि और किसान कल्याण विभाग भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 साल है.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को किसी भी तरह का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को दिए पते पर अपना आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेज़ भेजने होंगे.
पता: उमेश कुमार साह, अवर सचिव (कार्मिक-द्वितीय), कमरा नंबर 37, भूतल, कृषि भवन, नई दिल्ली-110001
नोट
इन सभी पदों की अधिक जानकारी के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना होगा https://agricoop.gov.in/en/recruitment और यहां पीडीएफ के माध्यम से आपको डाउनलोड करने के बाद सारी जानकारी प्राप्त हो सकेगी.