नीति आयोग में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. खास बात यह कि उम्मीदवारों को 1.40 लाख रुपए कर मासिक वेतन मिलेगा. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 है.
पदों का विवरण (Post details NITI AYOG recruitment 2022)
-
नीति आयोग ने कुल 28 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
-
यंग प्रोफेशनल (young professional) 22 पद
-
कंसल्टेंट (Consultant) 6 पद
उम्र सीमा (NITI AYOG recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता (NITI AYOG recruitment 2022 Educational Qualification)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास विज्ञान/ अर्थशास्त्र/ सांख्यिकी/ संचालन अनुसंधान/ सार्वजनिक नीति/ विकास अध्ययन/ व्यवसाय प्रशासन/ प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री की डिग्री होनी अनिवार्य है.या फिर बीई/बी.टेक या एमबीबीएस या एलएलबी या सीए या आईसीडब्ल्यूए या 4 साल के कोर्स की कोई भी व्यावसायिक डिग्री.
ये भी पढ़ें: असिसटेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली हैं भर्ती, जल्द करें आवेदन
मासिक वेतन (Monthly salary NITI AYOG recruitment 2022)
यंग प्रोफेशनल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपए दिया जाएगा. वहीं कंसल्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 80,000 से 1,45,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply NITI AYOG recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.