अगर आपने मास्टर्स और पीएचडी कर रखी है, तो आपको सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका दिया जा रहा है. अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं, तो आपके पास असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका है. दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहैवियर एंड अलाइड साइंसेज दिल्ली (Institute of Human Behavior and Allied Sciences/IHBAS) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं. बता दें कि इस भर्ती का विज्ञापन 2 अप्रैल को जारी हो चुका है.
वैकेंसी की डिटेल
असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल वैकेंसी- 17
न्यूरो साइकोफार्माकोलॉजी- 1
न्यूरो रेडियोलॉजी- 1
साइकेट्री- 9
न्यूरोलॉजी- 4
क्लिनिकल साइकोलॉजी- 1
साइकेट्रिक नर्सिंग- 1
कितनी मिलेगी सैलरी
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेलेक्ट होने के बाद प्रति माह लेवल-12 के तहत 101500-167400 रुपये सैलरी दी जाएगी. इन नौकरी के लिए आवेदन आप समय रहते आवेदन कर दें, इसकी अधिक जानकारी नीचे लेख में दी है.
आयु सीमा और सेलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 45 साल होना अनिवार्य है. वहीं, इन पदों पर भर्ती पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी- 1000 रुपये
एससी/एसटी- आवेदन फ्री
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म आईएचबीएएस निदेशक के पते पर भेजना है. इस आवेदन को भेजने की आखिरी तारीख 1 मई 2022 तय की गई है.
ये खबर भी पढ़ें: HCL Recruitment 2022: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली 10वीं पास वालों के लिए भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई
उम्मीदवार असिटेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहैवियर एंड अलाइड साइंसेज (IHBAS) की वेबसाइट http://ihbas.delh.govt.nic.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती की खासियत यह है कि कॉन्ट्रैक्ट की बजाए नियुक्तियां स्थाई होंगी.
जरूरी सूचना- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए जमा करना है. डीडी डायरेक्टर, आईएचबीएएस, दिल्ली के फेवर में बना होना चाहिए.