1. Jobs

PNB SO Recruitment 2022 : पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर बनने का मौका, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

पंजाब नेशनल बैंक ने स्‍पेशल‍िस्‍ट ऑफिसर मैनेजर रिस्‍क, क्रेडिट और सीनियर मैनेजर भर्ती एग्‍जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Quick Job Detail
Organization/Company पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank (PNB)
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 22 April 2022
Job Valid through: 07 May 2022 *
PNB SO recruitment 2022
PNB SO recruitment 2022

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने स्‍पेशल‍िस्‍ट ऑफिसर मैनेजर रिस्‍क (Specialist Officer Manager Risk), क्रेडिट (Credit) और सीनियर मैनेजर भर्ती एग्‍जाम (Senior Manager Recruitment Exam) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप PNB SO recruitment 2022 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो 22 अप्रैल 2022 से 07 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्‍या और विवरण

पदों की कुल संख्‍या : 145

मैनेजर रिस्‍क : 40

मैनेजर क्रेड‍िट : 100

सीनियर मैनेजर क्रेडिट : 05

महत्‍वपूर्ण तारीखें

आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू : 22/04/2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 07/05/2022

आवेदन शुल्‍क जमा करने की आखिरी तारीख : 07/05/2022

परीक्षा की तारीख

पीएनबी (PNB) द्वारा निकाली गए इन पदों पर नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तारीख भी निर्धारित की जा चुकी है. बता दें कि इसकी परीक्षा 12 जून 2022 को होगी.

आवेदन शुल्‍क

जनरल/OBC : 850

SC / ST / PH : 50

बता दें कि उम्‍मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भी आवेदन शुल्‍क जमा कर सकते हैं.

उम्र सीमा (01/01/2022)

न्‍यूनतम उम्र सीमा : 25

अध‍िकतम उम्र सीमा : 35 (मैनेजर )

अध‍िकतम उम्र सीमा : 37 (सीनियर मैनेजर )

बता दें कि उम्‍मीदवारों को उम्र सीमा में छूट पीएनबी भर्ती नियमों (PNB Recruitment Rules) के तहत दी जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में निकली भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी

शैक्षणिक योग्‍यताएं

  • मैनेजर रिस्‍क  के लिए मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से मैथ्‍स / स्‍टैट/इकोनॉमिक्‍स/या FRM/ PRM/ DTIRM/ MBA(फाइनेंस )/ CA/ ICWA/ CFA/ PGPBF में 60% अंक के साथ बैचलर / मास्‍टर डिग्री की होनी चाहिए. इसके साथ ही एक साल का अनुभव होना चाहिए.

  • मैनेजर क्रेड‍िट के लिए मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 60% अंक के साथ CA/ICWA/MBA या PGDM किया होना चाहिए. इसके अलावा एक साल का अनुभव हो.

  • सीनियर मैनेजर क्रेडिट के लिए मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 60% अंक के साथ CA/ICWA/MBA या PGDM किया होना चाहिए. इसके साथ में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

ध्यान दें कि आप इस पदों से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए https://www.pnbindia.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Recruitment for the post of Manager in Punjab National Bank
First Published on: 22 April 2022 02:21 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News