
अगर आप कृषि के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नई दिल्ली ने अपने कई खाली पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि विभाग ने यह भर्ती सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी (Assistant Soil Conservation Officer) यानी नेचुरल रिर्सोज मैनेजमेंट/रेनफेड फार्मिंग सिस्टम पदों पर निकली हैं. ध्यान रहे कि इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने के 60 तक ही रहेगी और कृषि विभाग ने यह विज्ञापन 13 से 19 अगस्त के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया है.
पदों का विवरण (Details of Posts)
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Agriculture and Farmers Welfare Department) ने अपने सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी के लिए 2 पदों की भर्ती निकाली है.
सैलरी (Salary)
विभाग ने सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों के लिए लेवल-10 के आधार पर 56100 से 177500 पे मैट्रिक्स तय की गई है.
मृदा संरक्षण अधिकारी के लिए योग्यता (Qualification for Soil Conservation Officer)
अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको केंद्र सरकार/राज्य सरकार या फिर केंद्र शासित प्रशासन से या फिर पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, कृषि विश्वविद्यालयों, प्रतिष्ठित शोध संस्थानों, अर्ध सरकारी, ऑटोनॉमस बॉडी में समकक्ष पद पर काम किया होना चाहिए. तभी आप इन पदों पर सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें मृदा संरक्षण अधिकारी पद के लिए आवेदन (How to apply for the post of Soil Conservation Officer)
मृदा संरक्षण अधिकारी के लिए सभी उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
इसके लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा.
इसके बाद आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरकर और अपने जरूरी कागजात की फोटो कॉपी को लगाना होगा.
इन सब कार्य के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म उमेश कुमार साह, अंडर सेक्रेटरी (Pers II), रूम नंबर-37ए, कृषि भवन, नई दिल्ली-110001 के पते पर भेजना होगा.