देश के युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर है, बता दें कि भारत सरकार के अधीन आने वाली ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने ऑफिसर, नर्स, तकनीशियन समेत कुल 54 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है.
पदों का विवरण (Post details BECIL recruitment 2022)
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड ने कुल 54 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) (Medical Officer -Ayurveda) : 08
सीनियर प्रोग्राम मैनेजर (तकनीकी) Senior Program Manager -Technical) : 01
जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) (Public Relation Officer) : 01
जूनियर प्रोग्राम मैनेजर (तकनीकी) (Junior Program Manager -Technical) : 02
प्रोग्राम मैनेजर (प्रशासनिक) (Program Manager -Administrative) : 01
योग चिकित्सक (Yoga Therapist) : 02
स्टाफ नर्स (Staff Nurse) : 12
पंचकर्म तकनीशियन ( Panchakarma Technician) : 13
ऑडियोलॉजिस्ट (Audiologist) : 01
नेत्र तकनीशियन / ऑप्टोमेट्रिस्ट (Ophthalmic Technician/ Optometrist) : 01
ओटी तकनीशियन (नेत्र रोग) (OT Technician - Ophthalmology) : 01
सहायक पुस्तकालय अधिकारी (Assistant Library Officer) : 01
पंचकर्म अटेंडेंट (Panchakarma Attendant) : 10
उम्र सीमा (BECIL recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा पदानुसार 30 वर्ष से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification BECIL recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में डिग्री होनी अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क (Application charges BECIL recruitment 2022)
सामान्य/ओबीसी/भूतपूर्व सैनिक/महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. वहीं एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीएच श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में तय किए गए हैं.
मासिक वेतन (Monthly Income BECIL recruitment 2022)
चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 16 हजार रुपए से 75 हजार रुपए तक मासिक वेतन के तौर पर दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply BECIL recruitment 2022)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीईसीआईएल भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.