नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने कई पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. दरअसल LIC ने मुख्य टेक्निकल ऑफिसर (CTO), मुख्य डिजिटल ऑफिसर (CDO) और मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) पदों के लिए यह भर्ती निकाली है.
जिसके लिए उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि LIC इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है.
LIC पदों का विवरण (LIC Vacancy Details)
सेंट्रल ऑफिस मुंबई के लिए चीफ टेक्निकल ऑफिसर और चीफ डिजिटल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा कंपनी चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए भी उम्मीदीवरों की नियुक्ति होगी.
शैक्षिक योग्यता (Educational qualification)
-
चीफ टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री की होनी चाहिए और साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 15 साल का अनुभव भी हासिल होना चाहिए.
-
चीफ डिजिटल ऑफिसर के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट/मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बिजनेस/टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/डिजिटल मार्केटिंग या फिर संबधित क्षेत्र में 15 साल का अनुभव होना चाहिए.
-
चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए और साथ ही 15 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application fee)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. इसके लिए कंपनी ने सभी वर्ग के लिए विभिन्न आवेदन शुल्क तय किए हैं, जो कुछ इस प्रकार से हैं. जैसे कि- SC/ST/PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन शुल्क 1000 रुपए है.
ऐसे करें LIC की इस भर्ती में आवेदन ? (How to apply in this recruitment of LIC?)
इच्छुक उम्मीदवार को इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको "SpecializedpositionsinIT" के ऑप्शन को चुनना होगा. जहां से आप सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.