मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने नोटिफिकेशन जारी कर सब-इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 है.
पदों का विवरण (Post details MPPEB recruitment 2022)
इस भर्ती प्रक्रिया में सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत कुल 2557 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
डायरेक्ट (Direct) - 2198 पद
संविदा (Contract) - 111 पद
बैकलॉग (Backlog) – 248 पद
शैक्षणिक योग्यता (MPPEB recruitment 2022 educational qualification)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषयों में डिग्री होनी अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया (MPPEB recruitment 2022 selection process)
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए 24 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. तो वहीं भर्ती परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, सतनाम, मंदसोर, सागर, खंडवा, सिद्धि और रीवा जिलों में होगी.
आवेदन शुल्क (MPPEB recruitment 2022 Application Charges)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
वेतन (MPPEB recruitment 2022 Salary)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 1 लाख रुपए तक वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply MPPEB recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.