सरकारी अस्पताल में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह समय सबसे उत्तम है. दरअसल दिल्ली एम्स ने अपने कई खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए एम्स ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
इस नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार AIIMS Delhi Recruitment 2022 की यह भर्ती 19 नवंबर 2022 से शुरू होगी. इसके अलावा नोटिस में यह भी बताया गया है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने एम्स नई दिल्ली, NCI झज्जर, हरियाणा के विभिन्न पद के लिए यह भर्ती निकाली है.
भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि - 12 नवंबर 2022
आवेदन करने की तिथि- 19 नवंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 19 दिसंबर 2022
AIIMS Delhi Recruitment 2022 के पदों का विवरण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती कुल 254 पदों के लिए है. जिसमें विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा. जो कुछ इस प्रकार से हैं.
-
साइंटिस्ट II के लिए 01 पद
-
साइंटिस्टII (सीसीआरएफ) के लिए 04 पद
-
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट/साइकोलॉजिस्ट के लिए 01 पद
-
साइंटिस्टI के लिए 03 पद
-
मेडिकल फिजिसिस्ट के लिए 03 पद
-
चिकित्सा भौतिक विज्ञानी (परमाणु चिकित्सा विभाग) के लिए 01 पद
-
रक्त आधान अधिकारी के लिए 02 पद
-
सहायक रक्त आधान अधिकारी के लिए 02 पद
-
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए 10 पद
-
प्रोग्रामर के लिए 03 पद
-
परफ्यूशनिस्ट के लिए 01 पद
-
सहायक आहार विशेषज्ञ के लिए 05 पद
-
चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी जी.डी.II के लिए 10 पद
-
जूनियर फिजियोथेरापिस्ट/ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के लिए 05 पद
-
स्टोर कीपर (ड्रग्स) के लिए 09 पद
-
स्टोर कीपर (सामान्य) के लिए 03 पद
-
जूनियर इंजीनियर (ए/सी और रेफरी) के लिए 02 पद
-
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए 04 पद
-
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 02 पद
-
तकनीशियन (रेडियोथेरेपी)के लिए 03 पद
-
सांख्यिकी सहायक के लिए 02 पद
-
नेत्र तकनीशियन ग्रेडI के लिए 03 पद
-
तकनीशियन (रेडियोलॉजी) के लिए 12 पद
-
फार्मासिस्ट जी.डी.II के लिए 18 पद
-
जूनियर फोटोग्राफर के लिए 03 पद
-
ऑपरेशन थियेटर सहायक के लिए 44 पद
-
स्वच्छता निरीक्षक जी.डी.II के लिए 04 पद
-
न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट - 01 पद
-
स्टेनोग्राफर के लिए 14 पद
-
दंत तकनीशियन ग्रेडII के लिए 03 पद
-
सहायक वार्डन के लिए 01
-
सुरक्षा - फायर गार्ड ग्रेडII के लिए 35 पद
-
कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक के लिए 40 पद तय किए गए है.
शैक्षिणक योग्यता
इस भर्ती के लिए आपको 12वीं पास होना चाहिए और साथ ही PHD, एमफिल, एमएससी, पीजी और बीएससी डिग्री भी प्राप्त की होनी चाहिए. इस भर्ती से जुड़ी योग्यता आप साइट के एम्स दिल्ली रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 2022 पर जाकर देख सकते हैं.
आयु सीमा
एम्स दिल्ली रिक्रूटमेंट के इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 27 साल से लेकर 45 साल के बीच में होनी चाहिए. सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को विशेष छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 3000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा.
ऐसे करें AIIMS Delhi Recruitment 2022 में आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.