बिजली विभाग में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं को पंजाब सरकार ने खुशखबरी दी है. बता दें कि पंजाब बिजली विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर लाइनमैन के कुल 1690 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2022 है.
पदों का विवरण (Post details PSPCL recruitment 2022)
पंजाब बिजली विभाग ने लाइनमैन के कुल 1690 पदों पर आवेदन मांगे हैं
सामान्य वर्ग (General category) - 661
ईडब्ल्यूएस (EWS) – 167
एससी (SC) - 423
बीसी (Backward Caste) – 202
एक्सएसएम (Ex- Servicemen) -118
पीडब्ल्यूडी (PWD) -68
एसपी (Sports Person)- 34
स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) -17
उम्र सीमा (PSPCL recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 19 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification PSPCL recruitment 2022)
लाइनमैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास लाइनमैन ट्रेड में मैट्रिक की डिग्री होनी अनिवार्य है. साथ में उच्च शिक्षा यानी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों भी आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection process PSPCL recruitment 2022)
पंजाब बिजली विभाग के इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
मासिक वेतन (Monthly Income PSPCL recruitment 2022)
पंजाब बिजली विभाग के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 19900 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. साथ में अलग से भत्ते भी दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Delhi Metro Jobs: दिल्ली मेट्रो में करना है नौकरी तो आज ही करें आवेदन, मिलेगी 2 लाख रुपये तक की सैलरी!
कैसे करें आवेदन (How to Apply PSPCL recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त 2022 तक पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के पते पर अपना आवेदन पत्र भेज दें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.