Electricity Job: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने नोटिफिकेशन जारी कर अप्रेंटिसशिप के वायरमैन / इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 1500 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हो चुकी है, तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2023 है.
पदों का विवरण (Post Details PSPCL recruitment 2023)
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कुल 1500 पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसमें–
सामान्य वर्ग 904 पद
एससी 371 पद
बैकवर्ड क्लास 148 पद
पीडब्ल्यूडी 77 पद
उम्र सीमा (PSPCL recruitment 2023 age limit)
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीददवार की न्यूतम उम्र 18 साल होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता (PSPCL recruitment 2023 educational qualification)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास वायरमैन या इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी अनिवार्य है. साथ ही जिन उम्मीदवारों के परिणाम अभी जारी नहीं हुए हैं वह भी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क (Application Charge PSPCL recruitment 2023)
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और बैकवर्ड क्लास के उम्मीदवारों को 420 रुपए, तो वहीं एससी और पीडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों को 280 रुपए आवेदन शुल्क के तौर देने होंगे.
मासिक वेतन (Monthly salary PSPCL recruitment 2023)
अप्रेंटिस के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7700 रुपए मासिक वेतन के तौर पर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेः बिजली विभाग में 1500 से अधिक पदों पर 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती
कैसे करें आवेदन (How to Apply PSPCL recruitment 2023)
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pspcl.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबधित अधिक जानकारी के लिए PSPCL का नोटिफिकेशन देखें. https://pspcl.in/media/English24022023.pdf