BARC Recruitment 2022: देश के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. बता दें कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने साइंटिफिक असिस्टेंट व नर्स के कुल 36 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2022 है.
पदों का विवरण (Post details BARC recruitment 2022)
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने कुल 36 वैंकेसी निकाली हैं-
नर्स/ए (Nurse/A) - 13 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (पैथोलॉजी) (Scientific Assistant/B (Pathology)) – 2 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट) (Scientific Assistant/B (Nuclear Medicine Technologist)) – 8पद
साइंटिफिक असिस्टेंट/ सी (मेडिकल सोशल वर्कर) (Scientific Assistant/C (Medical Social Worker)) -1 पद
सब ऑफिसर/बी (Sub Officer/B) - 4 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (सिविल) (Scientific Assistant/B (Civil)) – 8 पद
उम्र सीमा (BARC recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए, तो वहीं ऑफिसर/बी के उम्र सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क (application charge BARC recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है, तो वहीं एससी/एसटी/ महिला व पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection process BARC recruitment 2022)
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : NALCO Recruitment 2022: युवाओं के लिए इंजीनियर बनने का अच्छा मौका, यहां निकली बंपर भर्ती
मासिक वेतन (Monthly Income BARC recruitment 2022)
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की इस भर्ती प्रक्रिया में साइंटिफिक असिस्टेंट/ सी, सब ऑफिसर/बी और साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (पैथोलॉजी) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. वहीं साइंटिफिक असिस्टेंट/ सी (मेडिकल सोशल वर्कर) व नर्स के लिए 44900 रुपए मासिक वेतन तय किया गया है.
कैसे करें आवेदन (How to Apply BARC recruitment 2022)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 सितंबर, 2022 तक भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.