PPSC Junior Auditor Recruitment 2022: पंजाब में युवाओं के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission, PPSC) ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए स्नातक पास युवा आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में जो भी युवा सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं वो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें. कहां से आवेदन करना है. इसका डायरेक्ट लिंक नीचे लेख में दिया गया है.
Punjab Recruitment 2022 के लिए आखिरी तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख 12 अगस्त, 2022 तय की गई है.
PPSC Vacancy 2022 के लिए आयु सीमा
कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें: TGT PGT Recruitment: अध्यापकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1.5 लाख रुपए वेतन
PPSC Vacancy 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल्स
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की तरफ से 75 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके तहत PPSC द्वारा जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पदों को भरा जायेगा. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये भर्ती पंजाब सरकार के वित्त विभाग के अंतर्गत जारी की गई है.
PPSC Vacancy 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता
PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने वाले युवा स्नातक होने चाहिए. बर्शर्ते कैंडिडेट्स के पास फर्स्ट डिवीजन से बीकॉम पास होना चाहिए. लेकिन इसमें भी युवाओं को छूट दी गई है, अगर कैंडिडेट्स बीकॉम फर्स्ट डिवीजन में पास नहीं भी होगा तो भी चलेगा. बर्शर्ते उसके पास एमकॉम की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?
PPSC Vacancy 2022 के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.