1. Jobs

पंजाब पीसीएस भर्ती 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 322 पदों पर निकली वैकेंसी, अभी करें आवेदन!

Punjab Government Job: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 (PSCSCCE-2025) के लिए अधिसूचना जारी की है. कुल 322 पदों के लिए आवेदन 31 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे. पदों में सिविल सेवा, डीएसपी, तहसीलदार और अन्य शामिल हैं.

Quick Job Detail
Organization/Company पंजाब लोक सेवा आयोग Punjab Public Service Commission
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 04 January 2025
Job Valid through: 31 January 2025 *
Ppsc Punjab civil services exam 2025 notification apply online
पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 (PSCSCCE-2025)

Punjab Sarkari Naukri: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 (PSCSCCE-2025) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती अभियान के तहत पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 322 पद भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी, 2025 तक चलेगी, और परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2025 में संभावित है. 

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान में निम्नलिखित पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी:

  • पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) - 48 पद
  • पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) - 17 पद
  • तहसीलदार - 27 पद
  • आबकारी एवं कराधान अधिकारी - 121 पद
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी - 13 पद
  • खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी - 49 पद
  • सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां - 21 पद
  • श्रम-सह-सुलह अधिकारी - 3 पद
  • रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी - 12 पद
  • उप अधीक्षक जेल (ग्रेड-II)/जिला परिवीक्षा अधिकारी - 13 पद

आयु सीमा और योग्यता

  • आयु सीमा:
    1 जनवरी 2025 तक उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
    पंजाब के अनुसूचित जाति (SC) और पिछड़ा वर्ग (BC) को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
    पंजाब सरकार के कर्मचारियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष तक बढ़ा दी गई है.
  • शैक्षणिक योग्यता:
    उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

भर्ती में तीन चरण होंगे:

  1. प्रारंभिक परीक्षा:
    • दो पेपर, प्रत्येक 200 अंकों के होंगे.
    • परीक्षा अवधि दो घंटे होगी.
    • इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार दौर

आवेदन प्रक्रिया

  • स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: होमपेज पर “ओपन एडवरटाइजमेंट” टैब पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: पंजाब पीसीएस 2025 पदों के लिए आवेदन विकल्प चुनें.
  • स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 5: फॉर्म जमा करें और प्रिंट निकाल लें.

नोटउम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले पात्रता मानदंड और दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें. अधिक जानकारी के लिए ppsc.gov.in पर जाएं.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Ppsc Punjab civil services exam 2025 notification apply online
First Published on: 04 January 2025 05:29 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News