1. Jobs

Post Office Bharti 2022: पोस्ट ऑफिस के इन 9 पदों पर निकली भर्ती, बिना किसी परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी करने का मौका

पोस्ट ऑफिस से सम्बंधित जब भी कोई बात आती है लोगों का मन उसको जानने के लिए बेचैन हो उठता है. पोस्ट ऑफिस बचत के लिए और बचत वाले स्कीम (Post office saving scheme) के लिए जाना जाता है.

Quick Job Detail
Organization/Company भारतीय पोस्‍ट ऑफ‍िस India Post Office
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 05 May 2022
Job Valid through: 23 May 2022 *
Post Office Recuirement2022
Post Office Recuirement2022

पोस्ट ऑफिस से सम्बंधित जब भी कोई बात आती है लोगों का मन उसको जानने के लिए बेचैन हो उठता है. पोस्ट ऑफिस बचत के लिए और बचत वाले स्कीम (Post office saving scheme) के लिए जाना जाता है. ऐसे में हर नागरिक की दिली इक्छा होती है पोस्ट ऑफिस के स्कीम के अंतर्गत निवेश करना.

हालाँकि आज इस लेख में हम बात करेंगे पोस्ट ऑफिस में निकली भर्ती (Post Office Bharti 2022) के बारे में. जी हाँ पोस्ट ऑफिस में नौकरी (Post Office Jobs) करने का भी सपना लाखों लोगों का होता है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने निकली यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. तो आइये जानते हैं पोस्ट ऑफिस (Post Office) के किन कार्यालय के अंतर्गत नौकरी निकाली गयी है. भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत आने वाले कार्यालय, वरिष्ठ प्रबंधक, मेल मोटर के खाली पदों पर पोस्ट ऑफिस द्वारा vacancy निकाली गयी है. सर्विस (Male Motor Service) ने कुशल कारीगर यानि निपुण शिल्पी (skilled craftsmen) के पदों पर भर्ती निकाली है.

पदों के बारे में जानकारी (Vacancy Details)

भारतीय डाक विभाग के Mail motor service में कुल 09 खाली पदों पर वैकेंसी निकली गयी है जो कुछ इस प्रकार है.

  • Motor Mechanic:  05 पद

  • Electrician: 02 पद

  • Tyreman: 01 पद

  • Blacksmith: 04 पद

इसे पढ़िए - India Post GDS Recruitment 2022: 10 वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अवसर, जानें डिटेल

शैक्षिक योग्यता (Post Office Bharti 2022 Educational Qualification)

मोटर मैकेनिक: पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के पास सम्बंधित ट्रेड आईटीआई (ITI) किया होना चाहिए. यभी जाकर उम्मीदवार इसके लिए पात्र माने जाएँगे. इसके अलावा वैध्य ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है. 

अन्य पदों पर निकली भर्ती के लिए आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य है. इसके अलावा अन्य चीजों की दरकार नहीं की जाएगी.

आयु सीमा (Age Limit)

Post office Bharti 2022 के रिक्त पदों (ऊपर दिए गये पद) पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2022 को 18 से 30 साल होनी चाहिए. सरकारी कर्मचारियों को 35 वर्ष की अधिकतम छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया: (Selection Process)

पोस्ट ऑफिस भर्ती (Post office Bharti 2022) के अंतर्गत इन पदों पर भर्ती ट्रेड परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

वहीं परीक्षा के सिलेबस(Exam Syllabus) और एग्जाम सेंटर की जानकारी कैंडिडेट के द्वारा दिए गये पते पर पहुंचा दिया जाएगा.

वेतन (Salary)

बता दें की इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 19900 रुपये  जो 7 वें CPC के अनुसार वेतन स्केल- 2 के अनुसार दिया जाएगा.

पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 (Post Office Bharti 2022) आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को दिए गए पदों के अनुसार फॉर्म भरकर 134-A  SK Ahire Marg, Worli, Mumbai. Pin code 400018 के पते पर भेजना होगा. आवेदन फॉर्म के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है. आप लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं.

लिंक: http://surl.li/bxofe

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Post Office Bharti 2022, Post Office Recruitment 2022: Recruitment for these 9 posts of the post office
First Published on: 05 May 2022 10:54 AM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News