सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण(PFRDA) ने ग्रेड ए के ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन 9 सितंबर 2022 को जारी किया गया है, जिसके अनुसार असिस्टेंट मैनेजर के 22 पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट pfrda.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
पद संख्या (Vacant Post)
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार सामान्य विभाग में 15 रिक्तियां हैं, तो वहीं फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स में 2, आइटी में 1, रिसर्च (इकनॉमिक्स) में 1, लीगल में 2 और राजभाषा में 1 रिक्ति उपलब्ध है. जबकि सामान्य विभाग में असिस्टेंट मैनेजर की 22 पदों में से 4 ही अनारक्षित हैं और 11 आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: सरकारी कंपनी में निकली 1041 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन तिथि व योग्यता
आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां(Important dates)
-
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की शुरुआत 15 सितंबर 2022 से होने वाली है.
-
आवेदन करन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2022 है.
आवेदन शुल्क(Apllication Fees)
आवेदन के दौरान सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के आवेदकों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग कटेगरी के उम्मीदवारों के साथ-साथ महिलाओं को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.
आवश्यक योग्यता(Education qualification)
सामान्य विभाग में ग्रेड ए ऑफिसर(असिस्टेंट मैनेजर) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए. इसके अलावा आईटी विभाग में आवेदन करने के लिए संबंधित ट्रेड में बीई की डिग्री होनी चाहिए या फिर आईटी क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए. डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप विभाग की www.pfrda.org.in इस वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन को देख सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया(Application process)
इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक लोग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.pfrda.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.