अगर आप काफी समय से किसी अच्छी नौकरी की तालाश में हैं, तो आपको बता दें कि ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation) ने दिल्ली, देहरादून, जोधपुर, मुंबई, गोवा, बड़ोदरा, अंकलेश्वर, अहमदाबाद, सिलचर, चेन्नई, अगरतला और कोलकाता सहित अन्य कई जगहों पर अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस ONGC के नाम से भी जाना जाता है.
जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 मई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किए गये सभी आवेदन अमान्य होंगे.
भर्ती का पूरा विवरण (Full Details of Recruitment)
कुल पदों की संख्या (Total no. of Post) – 3614 पद
पदों का नाम (Name of Posts)
-
अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव
-
ऑफिस असिस्टेंट
-
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
-
इलेक्ट्रीशियन
-
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
-
लेबोरेटरी असिस्टेंट और कंप्यूटर साइंस आदि
शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility)
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation) ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर और आईटीआई के उम्मीदवार के लिए ये भर्तियां निकाली हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार के लिए तिथि, स्थान और रिपोर्टिंग समय की सूचना शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी.
आयु सीमा (Age limit)
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
उम्मीदवार को इस पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए भारत सरकार की इन एजेंसियों के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इसके लिए रजिस्टर करना होगा.
फॉर ट्रेड- ट्रेड की भर्ती के लिए इस लिंक से करें रजिस्टर
फॉर अदर ट्रेड - अन्य ट्रेड की भर्तियों के लिए उम्मीदवार को इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
फॉर टेक्निशियन अप्रेंटिस- फॉर टेक्निशियन अप्रेंटिस की भर्तियों के लिए उम्मीदवार को इस लिंक पर जाकर खुद का रजिस्टर करना होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन एजेंसियों की वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा और इस नंबर का इस्तेमाल उम्मीदवार को ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म भरते समय करना होगा.