सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मागें हैं. एनसीईआरटी ने 347 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकाली है. नौकरी के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी. इच्छुक कैंडिडेट एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह भर्ती नई दिल्ली में स्थित एनसीईआरटी के मुख्यालय सहित विभिन्न संस्थानों व क्षेत्रीय केंद्रों के लिए निकाली गई है. तो आइये जानें क्या है भर्ती की प्रक्रिया.
ये है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
विभाग में इन पदों के आवेदन जमा करने की आखिरी डेट 19 मई, 2023 है. इसमें जनरल कैटगरी के लिए 195 पद, एससी के लिए 24 पद, एसटी वर्ग के लिए 16 पद, ओबीसी के लिए 89 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 22 पद हैं. नौकरी के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा. हालांकि, इन पदों के लिए उम्र की सीमा क्या होगी, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, विभाग ने आवेदन की फीस के बारे में भी अभी तक कुछ नहीं बताया है. ऐसा अनुमान है कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होने के एक दिन पहले एनसीईआरटी सारी जानकारी साझा कर सकता है.
NCERT में निकली बंपर भर्ती, वेतन 1,31,400 रुपए
8 भर्ती प्रक्रियाओं को किया गया रद्द
वहीं, एनसीईआरटी ने 20 जनवरी 2018 से 6 अगस्त 2022 के बीच विज्ञापित 8 भर्ती प्रक्रियाओं को निरस्त कर दिया है. ये भर्तियां भी गैर-शैक्षणिक पदों के लिए निकाली गईं थीं. हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने इस अवधि के दौरान विभाग में भर्ती के लिए आवेदन किया था. उनका पूरा पैसा वापस कर दिया जायेगा. बात दें कि एनसीईआरटी की स्थापना 27 जुलाई 1961 को हुई थी. तब देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे. तत्कालीन सरकार ने इसमें 7 राष्ट्रीय शासकीय संस्थानों को मिला दिया था. इसका हेडक्वाटर नई दिल्ली में अरविंदो मार्ग पर है. डॉक्टर दिनेश प्रसाद सकलानी इस वक्त इसके निदेशक हैं. हाल ही में एनसीईआरटी अपनी किताबों के पाठ्यक्रम को लेकर खूब सुर्खियों में रहा था.