1. Jobs

Ministry of Home Affairs Recruitment 2022: गृह मंत्रालय में निकली हैं भर्तीयां, मासिक सैलरी 60,000 रुपए, जल्द करें आवेदन

गृह मंत्रालय में नौकरी पाने का है सुनहरा अवसर, जानें कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी प्रक्रिया...

Quick Job Detail
Organization/Company गृह मंत्रालय Ministry of home affairs
Job Type CONTRACTOR
Job Posted On: 11 June 2022
Job Valid through: 24 June 2022 *
ministry of home affairs recruitment 2022
ministry of home affairs recruitment 2022

यदि आप है नौकरी की तलाश में तो यह खबर बन सकती है आपके लिए बेहद खास, गृह मंत्रालय में नौकरी पाने का है सुनहरा अवसर, दरअसल गृह मंत्रालय ने लॉ ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर सहित कुल 42 पदों पर भर्तियां निकाली है. बता दें कि यह भर्तियां दिल्ली में सीईपीआई के प्रधान कार्यालय और मुंबईकोलकाता और लखनऊ में अनुबंध (contract) के आधार पर है. इन पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून, 2022 है.

पदों का विवरण Ministry of Home Affairs Recruitment 2022

कुल पदों की संख्या -42

लॉ ऑफिसर ग्रेड I (Law Officer Grade – I) – 02 पद

लॉ ऑफिसर ग्रेड II (Law Officer Grade – II)- 02 पद

एडमिन ऑफिसर (Admin. Officer)- 02 पद

चीफ सुपरवाइजर (Chief Supervisor/ Consultant)- 03 पद

सुपरवाइजर (Supervisor/ Consultant )- 08 पद

सर्वेयर (Surveyor)- 26 पद

शैक्षणिक योग्यता  Ministry of Home Affairs Recruitment 2022

लॉ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वालों के पास लॉ में डिग्री के साथ लॉ प्रैक्टिस में कम से कम 5 साल का अनुभव और कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना अनिवार्य. सुपरवाइजर के पदों के लिए एमबीए/बीबीए (MBA/BBA) की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. सर्वेयर (Surveyor) के पदों के लिए उम्मीदवारों को 60 फीसद अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

मासिक वेतन Ministry of Home Affairs Recruitment 2022

इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को इस प्रकार से वेतन दिया जाएगा-

  • लॉ ऑफिसर ग्रेड- I के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 60,000 रुपये,

  • लॉ ऑफिसर ग्रेड- II के लिए उम्मीदवारों को 35,000 रुपये,

  •  एडमिन ऑफिसर के लिए 45,000 रुपये, चीफ सुपरवाइजर को 60,000 रुपये

  • सर्वेयर के पदों पर चयनितों को प्रति माह 25,000 रुपये वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया Ministry of Home Affairs Recruitment 2022

उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार  (Interview) के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़े :  AAI Recruitment 2022: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 400 पदों पर निकली भर्तियां, 100000+ होगी सैलरी

कैसे करें आवेदन  Ministry of Home Affairs Recruitment 2022

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन सीईपीआई, दिल्ली प्रधान कार्यालय, पहली मंजिल, पूर्वी विंग, शिवाजी स्टेडियम, कनॉट पैलेस, नई दिल्ली-10001 पर भेजना होगा. इसके अलावा आवेदन [email protected] पर ई-मेल के माध्यम से भी आप भेज सकते हैं.

 
* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: ministry of home affairs recruitment 2022 know how to apply
First Published on: 11 June 2022 03:00 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News